भारतीय जनता पार्टी के नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के खिलाफ कोविड प्रोटोकॉल तोड़ने को लेकर शिकायत दर्ज करवाई है। बग्गा ने यह एफआईआर ऑनलाइ दर्ज करवाई है। भाजपा नेता ने उद्धव ठाकरे पर आरोप लगाया कि उन्होंने कोरोना संक्रमित होने के बाद भी अपने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की।

दरअसल बुधवार की शाम सीएम उद्धव अपना सरकारी आवास वर्षा छोड़कर मातोश्री पहुंचे हैं। इस दौरान जब वो मातोश्री की तरफ से बढ़ रहे थे तो रास्ते में बड़ी तादाद में उनके समर्थकों ने उनका अभिवादन किया। तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने आरोप लगाया कि उद्धव ठाकरे खुद कोरोना पॉजिटिव होने के बाद भी लोगों से मिले।

बता दें कि उद्धव ठाकरे का मातोश्री जाते समय का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें उद्धव ठाकरे की गाड़ी को उनके समर्थकों ने चारों तरफ से घेर रखा है। और खुद सीएम ठाकरे गाड़ी से ही लोगों का अभिवादन स्वीकार कर रहे हैं। वहीं उनके खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर में कहा गया है कि कोरोना संक्रमित होने के चलते उद्धव ठाकरे को आइसोलेशन में रहना चाहिए था लेकिन इसके बाद भी वो लोगों से मिले।

बग्गा ने शिकायत में कहा है कि कोविड प्रोटोकॉल के मुताबिक संक्रमित शख्स किसी से मिल नहीं सकता और उसे आइसोलेशन में रहना चाहिए। लेकिन इसके बाद भी सीएम ठाकरे ने कोविड प्रोटोकॉल तोड़ा और अपने समर्थकों से मुलाकात की।

गौरतलब है कि उद्धव ठाकरे बुधवार की रात 10.44 बजे सरकारी आवास से ‘मातोश्री’ पहुंचे। ठाकरे ने रास्ते में पांच बार अपनी कार से हाथ मिलाया और पार्टी कार्यकर्ताओं का अभिवादन किया और उनके समर्थन को स्वीकार किया। इस दौरान समर्थकों ने ‘उद्धव तुम आगे बढ़ो हम तुम्हारे साथ हैं’ के नारे लगाए। एक महिला कार्यकर्ता ने रोते हुए कहा, “हम इस चुनौती से भी लड़ेंगे और इससे आगे निकलेंगे।”

सरकारी आवास से मातोश्री जाते समय उद्धव अपनी कार में अकेले थे। वहीं उनकी पत्नी रश्मि ठाकरे, अपने बेटों, आदित्य ठाकरे और तेजस के साथ, एक अलग कार में मातोश्री पहुंची।