कश्मीरी पंडितों के साथ हुए अन्याय को लेकर बनी फिल्म द कश्मीर फाइल्स को देखने के लिए भारी तादाद में लोग सिनेमाघरों में पहुंच रहे हैं। ऐसे में हरियाणा में एक भाजपा नेता ने लोगों को इस फिल्म को फ्री में दिखाने की बात कही है। जिसको लेकर द कश्मीर फाइल्स के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने आपत्ति जताई।

विवेक अग्निहोत्री ने इस फिल्म को फ्री में दिखाने को क्राइम करार दिया है। उन्होंने एक ट्वीट में लिखा, “चेतावनी: द कश्मीर फाइल्स को इस तरह से खुले में और फ्री में दिखाना अपराध है। आदरणीय मनोहर लाल खट्टर जी, मैं आपसे निवेदन करता हूं कि इसे रोका जाए। राजनेताओं को क्रिएटिविट बिजनेस का सम्मान करना चाहिए। असली देशभक्ति और समाजिक सेवा का अर्थ कानूनी तरीके से और शांतिपूर्ण ढंग से टिकट खरीदना।”

दरअसल विवेक अग्निहोत्री ने अपने ट्वीट में एक पोस्टर शेयर किया है। जिसमें हरियाणा के रेवाड़ी के अध्यक्ष केशव चौधरी (बिट्टू) की फोटो है। पोस्टर में लिखा है कि युवा नेता मुकेश यादव कापड़ीवास और पूर्व विधायक रणधीर सिंह कापड़ीवास द्वारा फिल्म द कश्मीर फाइल्स को बड़ी स्क्रीन व डिजिटल साउंड के साथ लोगों को दिखाई जाएगी। पोस्टर में जगह और समय बताकर दर्शकों को आमंत्रित भी किया गया है।

पोस्टर में लिखा है कि यह फिल्म 20 मार्च, रविवार को शाम साढ़े 6 बजे रेवाड़ी के मॉडल टाउन के स्वर्ण जयंती पार्क में दिखाई जाएगी। बता दें कि इस तरीके का विवेक अग्निहोत्री ने विरोध किया है।

गौरतलब है कि रिलीज होने के साथ द कश्मीर फाइल्स ने बॉक्स ऑफिस पर सफलता के झंडे गाड़ रही है। अभी तक इस फिल्म ने नौ दिनों में कुल 141.25 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है। रिपोर्ट के मुताबिक इस 12 करोड़ में बनी इस फिल्म ने अपनी लागत से कई गुना अधिक का बिजनेस कर लिया है और अभी कर रही है।

19 जनवरी 1990 को कश्मीर से कश्मीरी पंडितों के पलायन पर बनी इस फिल्म को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं। निर्देशक विवेक अग्निहोत्री का दावा है कि इस फिल्म में कश्मीरी पंडितों के दर्द को दिखाने की कोशिश की गई है। उम्मीद की जा रही है कि ये फिल्म 150 करोड़ रुपये का कलेक्शन करेगी।