Fighter Plane Crash: राजस्थान में बुधवार को भारतीय एयरफोर्स का प्लेन क्रैश हो गया। चूरू के एसपी जय यादव के अनुसार, बुधवार दोपहर करीब 12:30 बजे यह दुर्घटना हुई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन के अफसर तुरंत मौके पर पहुंच गये। घटनास्थल से आई तस्वीरों में विमान का मलबा दिखाई दे रहा है। यह हादसा खेतों में हुआ है। हादसे में दोनों पायलट की मौत हो गई है।

इस संबंध में भारतीय वायुसेना की तरफ से ट्वीट कर बताया गया था कि भारतीय वायुसेना का एक जगुआर ट्रेनिंग प्लेन आज राजस्थान के चुरू के पास एक नियमित ट्रेनिंग मिशन के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। भारतीय वायुसेना इस दुखद घटना पर गहरा दुःख व्यक्त करती है और इस दुख की घड़ी में शोक संतप्त परिवारों के साथ खड़ी है।

वायुसेना ने कहा है कि दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी का गठन किया गया है।

हाल ही में हुई ऐसी कई घटनाएं

अप्रैल में एयरफोर्स का दो सीटों वाला जगुआर लड़ाकू विमान गुजरात के जामनगर जिले के सुवरदा गांव के एक खुले मैदान में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसमें एक पायलट की मौत हो गई थी। जब यह हादसा हुआ तो जगुआर लड़ाकू विमान ट्रेनिंग के मिशन पर था। 

अहमदाबाद एअर इंडिया क्रैश मामले की जांच से UN क्यों जुड़ना चाहता है?

मार्च में, हरियाणा के अंबाला एयरबेस से उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद जगुआर लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था जबकि एक अन्य एएन-32 विमान पश्चिम बंगाल के बागडोगरा में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। ये दोनों ही घटनाएं एक ही दिन हुई थीं। अधिकारियों के अनुसार, दोनों ही घटनाओं में विमान के चालक दल के सदस्य सुरक्षित बाहर निकल आए थे। 

एअर इंडिया के तीन अफसरों को हटाने का आदेश

1999 के कारगिल युद्ध के दौरान जगुआर विमानों का इस्तेमाल किया गया था लेकिन बमबारी के लिए नहीं। जगुआर विमान सहायक की भूमिका में थे और इसने  LOROP (Long Range Oblique Photography) कैमरों का उपयोग करके बहुत ऊंचाई से दुश्मन की स्थिति और सप्लाई रूट के बारे में पता लगाया। 

12 जून को अहमदाबाद में हुआ था हादसा

बताना होगा कि 12 जून को अहमदाबाद के मेघानी नगर इलाके में बड़ा विमान हादसा हुआ था। विमान टेक ऑफ करने के तुरंत बाद हादसे का शिकार हो गया था। चूंकि इसमें कई शव बुरी तरह जल गए थे और उनकी पहचान नहीं हो पा रही थी, इसलिए हादसे के पीड़ितों की पहचान के लिए डीएनए टेस्ट कराया गया। विमान में सवार 242 यात्रियों में से सिर्फ एक शख्स ही जिंदा बच पाया था। गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी भी इस विमान में सवार थे।

यह भी पढ़ें- ‘प्लेन के टेक ऑफ करते ही पावर फेल्योर हुआ…’, जांच में सामने आई कई अहम बातें