देशभर से आम नागरिकों पर आवारा कुत्तों के हमलों से जुड़ी खबरें लगातार सामने आ रही हैं। दिल्ली पुलिस ने रविवार को एक ऐसे ही नए मामले की जानकारी दी है। पुलिस ने बताया कि लुटियंस दिल्ली के तुगलक लेन में कुत्तों के एक झुंड ने दो साल की बच्ची को कथित तौर पर नोच-नोच कर मार डाला। बच्ची के माता-पिता तुगलक लेन में रहने वाले लोगों के कपड़े धोने का काम करते हैं।
पुलिस ने क्या जानकारी दी है?
एक सीनियर पुलिस ऑफिसर ने बताया कि यह मामला तकरीबन शाम 7 बजे के आसपास सामने आया था। जब खबर लगी तो पुलिस मौके पर पहुंची और परिवार के साथ बच्ची को हॉस्पिटल ले जाया गया लेकिन हॉस्पिटल पहुंचते ही उसे मृत घोषित कर दिया गया। बची के अंकल टेक चंद ने बताया कि वह 6:30 के करीब घर के बाहर खेल रही थी।
टेक चंद ने कहा,”वह घर से थोड़ी ही दूरी पर थी कि उसके ऊपर एक साथ पांच कुत्तों ने हमला कर दिया। वह उसे नौच कर खा रहे थे और घसीटे हुए 100 मीटर दूर तक ले गए। घर के बाहर से गुजर रहे एक शख्स ने जब हल्ला मचाया तो बाकी सब लोग बाहर आए।” टेक चंद और बाकी लोगों ने दावा किया कि इन कुत्तों को पास के बंगले में रहने वाले एक शख्स ने पनाह दी हुई है। यह भी सामने आया है कि इस ही गली में एक अन्य बच्चे के ऊपर पहले भी हमला हो चुका है।
डिप्टी कमिश्नर देवेश महला ने कहा कि भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 304ए के तहत मामला दर्ज किया गया है। हमें माता-पिता से एक शिकायत मिली है। आगे की जांच चल रही है। जांचकर्ताओं ने यह भी कहा कि वे तुगलक लेन झुग्गियों के निवासियों द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच कर रहे हैं।