स्वीटी कुमारी
पश्चिम बंगाल के बिरहम जिले में फेड्रल ब्यूरो ऑफ इंवेस्टिगेशन (FBI) की एक टीम आई। FBI के सात सदस्यों की टीम एक कथित आतंकी से पूछताछ करने के लिए आई है। मोहम्मद मेसुद्दीन नाम के उस शख्स पर आरोप है कि वह जमात उल मुजाहिद्दीन बंग्लादेश (JMB) का सदस्य है और उसका संबंध आतंकी संगठन आईआईस से है और वह भारत में कुछ अमेरिकी नागरिकों को निशाना बनाने के लिए आया हुआ था। FBI ने गुरुवार (8 दिसंबर) को मूसा से पूछताछ की। टीम बुधवार को भारत पहुंची थी। इंडियन एक्सप्रेस को मिली जानकारी के मुताबिक, FBI ने मूसा से नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) के स्टेट हेडक्वाटर में पूछताछ की थी। NIA ने लोकल कोर्ट से मूसा की दो दिन की कस्टडी ली थी जो कि गुरुवार से शुरू हुई। सूत्रों के मुताबिक, FBI एक ग्लोबल स्टडी करती है। जिसके तहत वह दुनियाभर में आईएस से संबंध रखने वाले कथित आरोपियों से पूछताछ करती है। उसके तहत ही टीम भारत आई थी।

कहा जाता है कि मूसा अबू सुलेमान के संपर्क में था। उसे ढाका हमले का मास्टरमाइंड माना जाता है। मूसा से अगस्त में बांग्लादेश की एंटी टेरर एजेंसी, रैपिड एक्शन बटालियन (RAB) ने भी आईएस के संबंध में पूछताछ की थी। मूसा से पश्चिम बंगाल की सीआईडी और NIA भी पूछताछ कर चुकी है। उसे 4 जुलाई को बर्दवान स्टेशन से पकड़ा गया था।

सूत्रों के मुताबिक, मूसा ने पूछताछ में बताया था कि वह पिछले साल पश्चिम बंगाल में सुलेमान से मिला था। उसने बताया था कि दोनों की जान-पहचान फेसबुक के जरिए हुई थी। मूसा के मुताबिक, सुलेमान ने बंगाल में छिपकर ही ढाका हमले की प्लानिंग की थी। मूसा 7 से 8 भाषा बोलने में सक्षम है। उसे JMB का इंचार्ज बनाया गया था। उसका काम सोशल मीडिया के जरिए JMB का प्रचार करना था। वह आईएस के काफी सारे लोगों के संपर्क में भी था। NIA की पूछताछ भी चल रही है। वह जल्द ही मूसा के खिलाफ चार्जशीट दाखिल करने वाली है।