सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें पंजाब के लुधियाना में भूख हड़ताल पर बैठे बापू सूरत सिंह खालसा को खाना खाते हुए दिखाया गया है। वीडियो में बापू खालसा को थाली में परोसे गए कई तरह के पकवानों को खाते हुए दिखाया गया है। हालांकि उनके बेटे ने इस वीडियो के सामने आने पर सफाई देते हुए कहा कि पीजीआई अस्पताल में डॉक्टरों ने उनके पिता को मदहोशी की हालत में भोजन खिलाया है। उन्होंने इस घटना की जांच कराए जाने की बात कही है। जेलों में बंद सिखों की रिहाई की मांग को लेकर सूरत सिंह खालसा भूख हड़ताल कर रहे हैं। वह इस साल 16 जनवरी को भूख हड़ताल पर बैठे थे। जब सूरत सिंह ने भूख हड़ताल शुरू की थी, उस वक्त उनका वजन 86 किलो था, लेकिन अब उनका वजन 35 किलो बताया जा रहा है।

11 मिनट का है वीडियो
11 मिनट 25 सेकंड के वीडियो में दिख रहा है कि खालसा को कुछ लोग कटोरी में कुछ पिला रहे हैं। वीडियो में दावा किया गया है कि खालसा दाल, खिचड़ी, लस्सी, बनाना शेक, सब्जियां, दूध और ड्राइ फ्रूट्स लगातार खाते हैं। वीडियो में सूरत सिंह खाने के स्वाद के बारे में भी बात कर रहे हैं। उन्हें कहते हुए सुना जा रहा है कि आगे खाने क्या मिलेगा? वह घर के बने खाने की मांग करते नजर आते हैं।

बेटे ने दी सफाई
इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, खालसा के बेटे रवी इंद्रजीत सिंह गोगी ने कहा कि वीडियो में उनके पिता ही हैं। उन्होंने कहा- डॉक्टर्स ने उनके पिता को दवा दी है। यह वीडियो उस वक्त का है जब उनके पिता को चंडीगढ़ PGIMER में भर्ती कराया गया था।

Watch Video