किसान आंदोलन अभी भी पूरी ताकत के साथ जारी है। पिछले कई दिनों से किसान पंजाब-हरियाणा बॉर्डर पर डटे हुए हैं। उनकी तरफ से 12 मांगे सरकार के सामने रख दी गई हैं। अब उसी कड़ी में आज रविवार को किसानों की सरकार के साथ चौथे दौर की बातचीत होने जा रही है। सबसे बड़ी मांग अभी भी एमएसपी पर कानूनी गारंटी की ही है। माना जा रहा है कि सरकार इस बार कोई ना कोई हल निकालने वाली है।
किसान नेता भी कह रहे हैं कि वे पॉजिटिव माइंडसेट के साथ जा रहे हैं और कुछ ना कुछ हासिल करना चाहते हैं। खबर है कि सरकार किसानों के सामने एमएसपी पर एक कमेटी बनाने का प्रस्ताव रख सकती है। इसके ऊपर किसानों से पूछकर ही उस कमेटी में सदस्यों को शामिल किया जा सकता है। लेकिन किसान इस प्रस्ताव को स्वीकार करते है या नहीं, ये देखने वाली बात होगी।
वैसे एक तरफ अगर किसानों के साथ चौथे दौर की बातचीत होने वाली है, दूसरी तरफ पंजाब और हरियाणा में एक बार फिर दोपहर 12 बजे से शाम चार बजे तक टोल को फ्री करने का ऐलान कर दिया गया है। इसके ऊपर ट्रेनों का चक्का जाम करने की भी तैयारी है। इसके ऊपर किसानों की एक और महापंचायत भी आज ही होने जा रही है, यानी कि एक तरफ अगर सरकार से बातचीत चलेगी तो वहीं दूसरी तरफ आगे की रणनीति पर भी किसानों द्वारा मंथन किया जाएगा।
बताया जा रहा है कि शाम को छह बजे किसानों के साथ सरकार की अहम बैठक होने वाली है। उस बैठक में कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा और पीयूष गोयल शामिल रहेंगे, वहीं किसानों की तरफ से उनके प्रतिनिधिन भी शिरकत करेंगे। किसान नेताओं का तर्क है कि अध्यादेश लाकर भी सरकार कानूनी गारंटी दे सकती है, वहीं सरकार किसी भी तरह के जल्दबाजी के मूड में दिखाई नहीं दे रही है। इस समय तीन मांगों पर विवाद चल रहा है- पहली एमएसपी पर गारंटी, दूसरी- कर्ज माफी और तीसरी- किसानों के लिए पेंशन।
अब क्योंकि ये मांगे अभी तक पूरी नहीं हुई हैं, ऐसे में किसान अपना प्रदर्शन जारी रख रहे हैं। उसी को देखते हुए प्रशासन ने एक बार फिर हरियाणा के सात जिलों में इंटरनेट को बंद कर दिया है। सुबह छह बजे से हरियाणा के अंबाला, कुरुक्षेत्र, कैथल, जींद, हिसार, फतेहाबाद और सिरसा में इंटरनेट बंद रहने वाला है।