कृषि कानूनों को लेकर सड़क से लेकर संसद तक संग्राम मचा हुआ है। विपक्षी पार्टियों ने तीनों कृषि कानूनों के विरोध में संसद में प्रदर्शन किया। आम आदमी पार्टी के सांसदों ने सेंट्रल हॉल के बाहर कृषि कानूनों और एमएसपी गारंटी कानून के खिलाफ नारेबाजी की।

पार्टी सांसद भगवंत मान ने आरोप लगाया कि कृषि बिल का विरोध करने की वजह से ही उन्हें संसद के अंदर नहीं जाने दिया गया। आम आदमी पार्टी के सांसदों ने सेंट्रल हॉल के गेट के पास जमकर हंगामा किया। इस विरोध प्रदर्शन का वीडियो आम आदमी पार्टी ने अपने आधिकारी ट्विटर हैंडल से शेयर किया है। इस वीडियो में पार्टी के सांसद भगवंत मान सिंह और संजय सिंह नजर आ रहे हैं।

भगवंत मान कह रहे हैं कि अभी हम सेंट्रल हॉल के बाहर मौजूद हैं, सेंट्रल हॉल के बाहर कई सांसद मौजूद हैं लेकिन हमें संसद के अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है।

भगवंत मान कह रहे हैं कि सिर्फ अपने पसंदीदा सांसदों को अंदर जाने दिया जा रहा है ताकि वो सरकार के समर्थन में मेज थपथपा सकें। अगर विपक्ष को अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है तो फिर संसद की बैठक बुलाने की जरुरत क्या थी। इसके बाद भगवंत मान केंद्र सरकार के तीनों कृषि कानूनों के खिलाफ नारे लगाने लगते हैं।

आम आदमी पार्टी के सांसदों ने कहा कि तीनों कानूनों को वापस लिया जाए और एमएसपी पर कानून बनाया जाए। आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने कहा कि सरकार पूंजीपतियों के दबाव में काम कर रही है। किसानों के खिलाफ काम कर रही है। केंद्रीय कक्ष में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण के दौरान भी विपक्षी सांसदों ने तीनों कृषि कानूनों का विरोध किया। कांग्रेस ने राष्ट्रपति के अभिभाषण का बहिष्कार किया।