दिल्ली में किसानों के मुद्दे पर प्रदर्शन के दौरान पूर्व आप नेता योगेंद्र यादव की गिरफ्तारी के मुद्दे पर किसान संगठनों का एक संघ आज उनके समर्थन में आगे आया और चेतावनी दी कि वे ऐसे हमलों को बर्दाश्त नहीं करेंगे।
आॅल इंडिया को-आॅर्डिनेशन कमिटी आॅफ फार्मर्स मूवमेंट (एआईसीसीएफएम) ने इस बात पर जोर देते हुए कि शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन करना उनका संवैधानिक अधिकार है यादव की इस मांग का समर्थन किया कि दिल्ली रेस कोर्स में किसान स्मारक बनाया जाए।
यादव और उनके ‘स्वराज अभियान’ के कार्यकर्ताओं ने जंतर मंतर पर कल प्रदर्शन किया और प्रधानमंत्री निवास की ओर प्रदर्शन मार्च करते हुए विरोध प्रदर्शन के प्रतीक के तौर पर ‘हल’ रखने की योजना बनाई थी।
एआईसीसीएफएम का हिस्सा रहे भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा, ‘जिस तरह से यादव को गिरफ्तार किया गया… घसीटा गया.. वह गलत है। हम इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे। हम उनके साथ हैं। रेस कोर्स में ही स्मारक बनना चाहिए।’
यादव और उनके संगठन के कार्यकर्ताओं को आज तड़के पुलिस ने गिरफ्तार किया, जिसके कारण प्रधानमंत्री निवास तक रैली निकालने की उनकी योजना नाकाम हो गई।