पंजाब और हरियाणा की सीमा पर प्रदर्शन कर रहे किसानों और सरकार के बीच 14 फरवरी को मीटिंग होगी। इस मीटिंग में सरकार किसानों की मांग पर चर्चा करेगी। प्रदर्शनकारी किसान फसलों के लिए MSP पर कानूनी गारंटी की मांग कर रहे हैं।

प्रस्तावित बैठक की घोषणा के बाद, किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल मेडिकल हेल्प लेने पर सहमत हो गए। डल्लेवाल का आमरण अनशन शनिवार को 54वें दिन में प्रवेश कर गया। किसान नेता सुखजीत सिंह हरदोझंडे ने कहा कि फसलों के लिए MSP पर कानूनी गारंटी दिए जाने तक डल्लेवाल अपना अनशन समाप्त नहीं करेंगे।

इससे पहले, संयुक्त सचिव प्रिय रंजन के नेतृत्व में केंद्रीय कृषि मंत्रालय के अधिकारियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने अनशन कर रहे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल से मुलाकात की और संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की।

किसान नेताओं ने डल्लेवाल से मेडिकल हेल्प लेने की अपील

मीटिंग के ऐलान के बाद किसान नेताओं ने डल्लेवाल से मेडिकल हेल्प लेने की अपील की ताकि वह प्रस्तावित विचार-विमर्श में भाग ले सकें।

Farmer Protest: खनौरी बॉर्डर पर आंदोलकारी बुजुर्ग किसान की मौत, अनशन कर रहे डल्लेवाल की हालत नाजुक

खनौरी में धरना स्थल पर मीडिया से बातचीत में रंजन ने कहा कि डल्लेवाल की बिगड़ती सेहत को ध्यान में रखते हुए केंद्र की ओर से एक हाई लेवल डेलिगेशन के लिए भेजा गया था। रंजन ने कहा, “हमने उनकी हेल्थ के बारे में जानकारी ली और (प्रदर्शनकारी किसान संगठनों के) प्रतिनिधियों के साथ बैठक की।” उन्होंने कहा कि बैठक 14 फरवरी को चंडीगढ़ में होगी।

यह भी पढ़ें:

‘अगर आप चाहते हैं कि मैं अनशन खत्म करूं तो PM मोदी के पास जाएं’, पंजाब बीजेपी नेताओं से बोले किसान नेता डल्लेवाल