Farmers Protest: सोमवार को किसान संसद का घेराव करने जा रहे हैं, उनकी तरफ से अपनी मांगों को लेकर एक मार्च निकाला जा रहा है। इस वजह से दिल्ली-एनसीआर के कई मार्गों पर जाम की स्थिति बन सकती है। इस समय संयुक्त किसान मोर्चा के तहत हजारों किसान राजधानी दिल्ली की ओर कूच करने जा रहे हैं। किसानों की तीन मुख्य मांगें सामने आई हैं- चार गुना मुआवजा, भूमि अधिग्रहण कानून के लाभ और 10% विकसित भूखंड का लागू होना।
किसानों की क्या मांग?
समझने वाली बात यह है कि किसान पिछले कुछ दिनों से यमुना प्राधिकरण कार्यालय के सामने बैठे थे, वहां भी उनकी तरफ से विरोध प्रदर्शन किया जा रहा था। लेकिन अब किसानों का आरोप है कि सरकार ने उनकी किसी भी मांग को तवज्जो नहीं दी और इस वजह से अब दिल्ली कूच की तैयारी है। किसानों का यहां तक कहना है कि पिछले कई सालों से सर्किल रेट में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है, ऐसे में उनकी इनकम बढ़ने का कोई साधन नहीं है। आरोप तो यह भी लगा है कि हाई पावर कमेटी की सिफारिशों को सरकार लागू नहीं कर रही है।
मोदी सरकार को ‘वार्निंग’ देगा संयुक्त किसान मोर्चा
अभी के लिए लिस और प्राधिकरण अधिकारियों के साथ हुई बैठक में किसानों की किसी भी मांग को स्वीकार नहीं किया गया, उसी वजह से तकरार की स्थिति बनी और बड़े स्तर पर विरोध प्रदर्शन की बात हो रही है।
रूट डायवर्जन समझिए
1) दिल्ली सीमा से लगे गौतमबुद्धनगर के सभी बॉर्डर पर होगी बैरिकेडिंग
2) दिल्ली से गौतमबुद्धनगर जाने वाली सड़कों पर जाम, वैकल्पिक मार्ग से जाने की सलाह
3) मेट्रो का ज्यादा से ज्यादा प्रयोग किया जाए
4) मालवाहक वाहनों पर प्रतिबंध रहने वाला है
5) यमुना एक्सप्रेस-वे से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे होकर दिल्ली जाने वाले मालवाहक वाहनों की एंट्री पर रोक
6) परीचौक होकर सूरजपुर जाने वाले मार्ग पर नहीं चलेंगे मालवाहन
वैकल्पिक रास्ते कौन से चुने जा सकते हैं?
जिन लोगों को चिल्ला बार्डर से नोएडा की ओर जाना होगा, वो सैक्टर 14ए फ्लाई ओवर से गोलचक्कर चौक सैक्टर 15 होकर संदीप पेपर मिल चौक, झुण्डपुरा चौक से जा सकते हैं। जिन लोगों को डीएनडी से दिल्ली की ओर जाना होगा, वो फिल्मसिटी फ्लाईओवर से सेक्टर 18 होकर एलीवेटेड रोड के रास्ते निकल सकते हैं। जो कालिंदी बॉर्डर दिल्ली आ रहे होंगे, उन लोगों के लिए महामाया फ्लाई ओवर से सैक्टर 37 होकर रास्त सही रहेगा। इसी तरह पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे से दिल्ली जाने वाले वाहनों को आज के लिए दादरी और डासना होकर गुजरना होगा।
