Mahakumbh 2025 IIT Baba: महाकुंभ मेले के दौरान सामने आए आईआईटियन बाबा अभय सिंह एक बार फिर चर्चा में है। सोशल मीडिया पर ‘आईआईटियन बाबा’ के नाम से मशहूर अभय सिंह को अपने गुरु महंत सोमेश्वर पुरी का कथित तौर पर अपमान करने के कारण साधुओं के सबसे बड़े संप्रदायों में से एक जूना अखाड़े से निष्कासित कर दिया गया है। आईआईटी बॉम्बे से एयरोस्पेस इंजीनियर रह चुके सिंह महाकुंभ में एक महत्वपूर्ण आकर्षण रहे हैं।

टॉइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, जूना अखाड़े के मुख्य संरक्षक महंत हरि गिरि ने कहा, ‘अभय सिंह का कृत्य गुरु-शिष्य परंपरा और संन्यास के सिद्धांतों के खिलाफ है। अपने गुरु का अनादर करना सनातन धर्म और अखाड़े के प्रति अनादर दिखाता है। जूना अखाड़े में अनुशासन का बहुत ज्यादा महत्व है और कोई भी इससे ऊपर नहीं है। न मैं और न ही सिंह जैसे कोई और।’ उन्होंने आगे कहा कि अखाड़े के हर सदस्य को सख्त अनुशासन का पालन करना चाहिए। हालांकि, सिंह ने अपने गुरु के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करके इन नियमों का उल्लंघन किया। हालांकि, अभय सिंह ने इन दावों को पूरी तरह से निराधार बताया है।

‘आईआईटियन बाबा’ ने दावों को खारिज किया

‘आईआईटियन बाबा’ ने शुक्रवार को एक समाचार चैनल से बात करते हुए उन्होंने अखाड़े के संतों पर उनके बारे में अफवाहें फैलाने का आरोप लगाया। इंस्टाग्राम पर तीन लाख से ज्यादा फॉलोअर्स वाले सिंह ने कहा, ‘उन्हें लगता है कि मैं मशहूर हो गया हूं और मैं उनके बारे में कुछ उजागर कर सकता हूं, इसलिए वे दावा कर रहे हैं कि मैं ध्यान के लिए चला गया हूं। वे लोग बकवास कर रहे हैं।’

 महाकुंभ से चर्चा में आए ‘IIT बाबा’ के बारे में पिता ने किया बड़ा खुलासा

कौन हैं ‘आईआईटियन बाबा’?

महाकुंभ 2025 शुरू होने के साथ ही आईआईटियन बाबा सुर्खियों में छा गए। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, आईआईटी वाले बाबा का असली नाम अभय सिंह है। उन्होंने आईआईटी मुंबई से एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है। इसके बाद कनाडा में 36 लाख रुपये के पैकेज वाली नौकरी बीच में छोड़ दी। फिर धर्म और संन्यास की राह पर चल पड़े। आईआईटियन बाबा अभय सिंह हरियाणा के रहने वाले हैं। इनके पिता कर्ण सिंह वकील हैं। हाल में उन्होंने एक वीडियो में भावुक होकर बेटे को घर वापस आने के लिए भी कहा था।  महाकुंभ आए IITian बाबा ने बताया क्यों ‘अच्छी जिंदगी’ छोड़कर संन्यास का चुन लिया रास्ता? पढ़ें पूरी खबर…