Ajaz Khan Wife Fallon Guliwala Arrested: एजाज खान की पत्नी फॉलन गुलीवाला गिरफ्तार, घर से जब्त हुए ड्रग्स एजाज खान की पत्नी फॉलन गुलीवाला गिरफ्तार हो गई हैं। कस्टम को उनके घर से ड्रग्स मिले हैं जिसके बाद एक्शन हुआ है। ऐसा बताया जा रहा है कि उनके घर से कस्टम को 130 ग्राम मरिजुआना (marijuana) मिला है।
अब जानकारी के लिए बता दें कि एजाज खान पर ड्रग्स तस्करी के आरोप चल रहे हैं। जब से उनके घर पर छापा पड़ा है, एक्टर लापता चल रहे हैं, वे जांच एजेंसी से भाग रहे हैं। अब कस्टम ने इस बीच उनकी पत्नी फॉलन को अरेस्ट कर लिया है। बताया जा रहा है कि एजाज के घर से 130 ग्राम मरिजुआना के अलावा कई दूसरी दवाइयां भी भारी मात्रा में मिली हैं।
बड़ी बात यह है कि इससे पहले 2021 में भी एजाज खान को एनसीबीने गिरफ्तार किया था, तब उनके पास से 31 अल्प्राजोलम की गोलियां मिली थीं, उस वजह से उन्हें पूरे 26 महीने जेल में बिताने पड़ गए थे। इसके अलावा अपने बयानों की वजह से भी एजाज विवादों में रहे हैं, उन्हें कई बार मुश्किलों का सामना करना पड़ा है। इस बार तो उनकी तरफ से राजनीति में भी कदम रख दिए गए थे।
भीम आर्मी की टिकट से उन्होंने महाराष्ट्र चुनाव में वर्सोवा सीट से अपनी किस्मत आजमाई थी। लेकिन उम्मीद के मुताबिक उनकी जमानत सिर्फ जब्त नहीं हुई, उन्हें एक तरह से रिकॉर्ड कम वोट मिले। वे सिर्फ 155 वोट हासिल कर पाए। वर्सोवा सीट को उद्धव गट के हारून खान ने जीता था जिनके खाते में 65,396 वोट गए थे। बड़ी बात यह रही कि उस अप्रत्याशित हार ने एजाज खान को सोशल मीडिया पर बुरी तरह ट्रोल करवा दिया था।