Covid-19 : चीन (China) एक बार फिर कोरोना वायरस (Corona Virus) संक्रमण के बढ़ते मामलों को लेकर चर्चा में है। चीन (China) में कोरोना (Corona) के बढ़ते मामलों के बीच भारत में भी डर का माहौल बना हुआ है। कोरोना वायरस को लेकर अलग-अलग तरह की चर्चा के बीच सोशल मीडिया पर भ्रामक दावों के साथ कोरोना से जुड़े कुछ मेसेज शेयर किए जा रहे हैं। इन संदेशों में झूठे और भ्रामक दावे किए गए हैं।
प्रेस सूचना ब्यूरो (PIB) ने ऐसे दावों को लेकर फैक्ट-चेक किया है। जिसमें जानकारी साझा की गयी है कि कोरोना को लेकर जो भी दावे किए जा रहे हैं, वे सरासर गलत है।
PIB ने किया Fact-Check
भारत सरकार की नोडल एजेंसी प्रेस सूचना ब्यूरो (PIB) ने एक ट्वीट कर जानकारी दी है कि सोशल मीडिया पर कई खबरों को शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि कोरोना वायरस के रहते देश में लॉकडाउन लगेगा और स्कूल/कॉलेज बंद रहेंगे। कोविड से जुड़ी ऐसी किसी भी जानकारी को शेयर करने से पहले फैक्ट-चेक अवश्य करें।
ऐसे फेक न्यूज फैलाने में गूगल भी कर रहा मदद
गूगल के प्लैटफॉर्म गूगल डिस्कवर के जरिए इस तरह की फेक खबरें आजकल खूब फैल रही हैं। तमाम वेबसाइट्स इस तरह की फर्जी खबरें लगा रही हैं और गूगल डिस्कवर पर इन खबरों को प्रमुखता से दिखाया जा रहा है। खास बात यह है कि गूगल सिद्धांतत: फेक न्यूज को लेकर काफी सख्त रुख अपनाता रहा है। इसके लिए वह तरह-तरह के कैंपेन, ट्रेनिंग आदि पर बड़ी रकम भी खर्च करता है। लेकिन, ऐसी खबरों को बैन करने में उसकी नाकामी उसके सारे प्रयासों पर पानी फेर रही है।
इससे पहले भी हुए हैं कई Fact-Check
प्रेस सूचना ब्यूरो (PIB) भारत सरकार की ओर से सूचना जारी करने का एक माध्यम से है। पीआईबी की फैक्ट चेक टीम ने कोरोनो से जुड़े कई अन्य दावों को भी फैक्ट चेक किया है। पिछले दिनों कोरोना वायरस को लेकर एक ऐसा ही दावा किया गया था। जिसमें कहा गया था कि कोरोना वायरस एक सीजनल वायरस है, जिसमें शारीरिक दूरी और आइसोलेशन की जरूरत नहीं है।
पीआईबी ने फैक्ट-चेक करते हुए बताया कि यह दावा फर्जी है। कोरोना एक संक्रामक रोग है और इससे सुरक्षित रहने के लिए जरूरी दिशानिर्देशों का पालन करते रहना जरूरी है। बता दें कि हाल में जब चीन में मामले तेजी से बढ़ने लगे तो भारत में भी सरकार की ओर से कोरोना संबंधित बेसिक गाइडलाइंस का पालन करते रहने की जरूरत बताई गई।