इस विधानसभा चुनावों के नतीजों से बिहार का क्‍या होगा? विकास होगा या जाति-संप्रदाय की राजनीति तेज होगी? कद नीतीश का बढ़ेगा या मोदी का घटेगा? वोटर्स बचेगा या पांच साल तक फिर पिसेगा? ये और कई बड़े सवाल हैं। पर कोई ठोस जवाब नहीं है।

आपको क्‍या लगता है? आठ नवंबर को बिहार चुनाव के नतीजे आएंगे। jansatta.com पर हम आपको नतीजों पर लाइव अपडेट देंगे। एक्‍सपर्ट एनालिसिस भी देंगे।

पर इन नतीजों के मायने क्‍या होंगे, ये आप ही बताएंगे। हमारे फेसबुक डिबेट में। जनसत्‍ता के फेसबुक पेज को लाइक कर आठ नवंबर को आप डिबेट में हिस्‍सा ले सकते हैं।