पुलिस ने लाल रंग की फोर्ड इकोस्पोर्ट कार को बरामद कर लिया है। इस कार का नंबर DL10-CK-0458 है। पुलिस को यह कार हरियाणा के खंडावली गांव में एक फार्महाउस से मिली है। यह कार लाल किले के पास हुए बम धमाके के संदिग्ध उमर नबी की है। 

पुलिस ने कई राज्यों में इस कार की तलाश के लिए रेड अलर्ट जारी कर दिया था क्योंकि पुलिस को पता चला था कि यह कार उमर नबी के नाम पर रजिस्टर है।

सूत्रों के अनुसार, यह कार उमर नबी के दोस्त के एक फार्महाउस में मिली है और पुलिस दोस्त को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। फॉरेंसिक और बैलिस्टिक एक्सपर्ट गाड़ी की तलाशी ले रहे हैं।

प्लंबर के नाम पर रजिस्टर थी i20 कार

जब लाल किले के पास धमाका हुआ तो उमर नबी i20 कार को चला रहा था, वह कार पुलवामा के एक प्लंबर के नाम पर रजिस्टर थी। पुलिस ने प्लंबर को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है। पुलिस का कहना है कि लाल किले के पास जब कार में विस्फोट हुआ, उस समय उसमें 60 किलो से ज्यादा अमोनियम नाइट्रेट था।