दो बार भाजपा अध्‍यक्ष रह चुके चेतन चौहान को नेशनल इंस्‍टीट्यूट ऑफ फैशन टैक्‍नोलॉजी का चेयरमैन बनाया गया है। इसके लिए उन्‍होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्‍यक्ष अमित शाह का धन्‍यवाद दिया। उन्‍होंने कहा कि वे अपने नए दफ्तर में कुछेक अनौपचारिक मीटिेंग्‍स भी कर चुके हैं। एनआईएफटी एक्‍ट 2006 के अनुसार प्रमुख अकादमिक, वैज्ञानिक या टेक्‍नोलॉजिस्‍ट या प्रोफेशनल को राष्‍ट्रपति द्वारा बॉर्ड ऑफ गवर्नर्स का चेयरपर्सन बनाया जा सकता है। इस पद का कार्यकाल तीन साल के लिए होता है।

चौहान वर्तमान में दिल्‍ली जिला क्रिकेट संघ(डीडीसीए) के उपाध्‍यक्ष और बीसीसीआई के वरिष्‍ठ अधिकारी हैं। साथ ही उनकी एक क्रिकेट एकेडमी और प्रिंटिंग प्रेस भी है। हालांकि उनका कहना है कि नई भूमिकाओं के लिए उनके पास समय है। उन्‍होंने कहा, ”यह नियुक्ति भारत सरकार ने की है। टैक्‍सटाइल्‍स मंत्रालय ने इस पद के लिए नाम भेजे थे। पार्टी के लोगों को प्राथमिकता दी गई। उन्‍होंने कई नामों की जांच करने के बाद मेरा नाम चुना क्‍योंकि मैं अंतरराष्‍ट्रीय खिलाड़ी हूं और मुझे बैंकिंग में अनुभव है। मैंने दिल्‍ली में बैंक ऑफ बड़ौदा के साथ स्‍केल-4 ऑफिसर के रूप में काम किया। 23 साल तक मैंने बैंकिंग में काम किया।”

BJP सदस्य गजेंद्र नियुक्ति के बाद से FTII ऑफिस नहीं गए

चौहान ने भारत के लिए 40 टेस्‍ट खेले। उनके नाम 11 हजार से ज्‍यादा फर्स्‍ट क्‍लास रन है। उन्‍होंने सुनील गावस्‍कर के साथ लंबे समय तक सलामी बल्‍लेबाज के रूप में क्रिकेट खेला। उन्‍होंने बताया, ”मैं अपना 60 प्रतिशत समय डीडीसीए, 30 प्रतिशत एनआईएफटी और 30 प्रतिशत मेरी कंपनी कारेल न्‍यूजप्रिंट को दूंगा।” एनआईएफटी में काम के बारे में चौहान ने कहा, ”हमारे यहां बोर्ड ऑफ गवर्नर्स और एक सीनेट होता है। इसमें डायरेक्‍टर्स और चेयरपर्सन्‍स होते हैं। बोर्ड ऑफ गवर्नर्स सबसे बड़ी बॉडी होती है। मैं इसका चेयरमैन हूं। सभी बड़े फैसले बोर्ड मीटिंग में लिए जाते हैं। बोर्ड में तीन सांसद भी हैं।”

चौहान से पहले किरण धींगड़ा उनसे पहले एनआईएफटी की चेयरपर्सन थी। 2010 में टीवीएस मोटर कंपनी के वेणु श्रीनिवासन को चेयरमैन नियुक्‍त किया गया

सिर्फ एक फर्स्‍ट क्‍लास मैच खेले हैं बीसीसीआई के अध्‍यक्ष, 7 गेंदों में खाता भी नहीं खोल पाए थे

Anurag Thakur, BCCI President, BCCI
अनुराग ठाकुर को बीसीसीआई का अध्यक्ष बना दिया गया है। शशांक मनोहर के इस्तीफा देकर आईसीसी जाने के बाद उन्‍हें यह जिम्‍मेदारी दी गई है। आइए जानते हैं अनुराग ठाकुर के बारे में दिलचस्‍प बातें