दक्षिण पंथी हिन्दू संगठनों से उनके घर वापसी कार्यक्रम को लेकर तकरार कर रहे एआईएमआईएम नेता असादुद्दीन ओवैसी ने यह टिप्पणी कर एक नया विवाद पैदा कर दिया है कि हर बच्चा मुस्लिम पैदा होता है।

ओवैसी ने कहा, ‘‘हर बच्चा मुस्लिम पैदा होता है। उसके अभिभावक और समाज उसे अन्य धर्मों में बदल देते हैं।’’ वह परोक्ष रूप से उन हिन्दू संगठनों के संदर्भ में टिप्पणी कर रहे थे जो दावा करते रहे हैं कि सभी भारतीयों के पूर्वज हिन्दू थे।

हैदराबाद के सांसद ओवैसी ने पैगंबर मुहम्मद साहब की जयंती ईद मिलाद उन..नबी की पूर्व संध्या पर शनिवार की शाम कहा था, ‘‘इस्लाम सभी धर्मां का असली घर है। इस्लाम में कोई जबरन धर्मांतरण नहीं है। यह आप हैं जिन्हें घर वापस आने की जरूरत है, लेकिन हम उसके लिए आपको पैसे नहीं दे सकते।’’ इसका वीडियो फुटेज आज विभिन्न न्यूज चैनलों पर प्रसारित किया गया।

ओवैसी के बयान पर विभिन्न राजनीतिक दलों ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। वरिष्ठ राकांपा नेता तथा राज्यसभा सदस्य माजिद मेमन ने इसे वोटों के लिए ‘‘हथकंडा’’ करार दिया।

उन्होंने कहा, ‘‘ यह वोट हासिल करने के लिए ओवैसी का हथकंडा है। हर किसी को अपने धर्म को मानने तथा इच्छा होने पर धर्मांतरण करने का अधिकार है। ओवैसी ने जो कहा है, वह सही नहीं है।’’

जदयू प्रवक्ता केसी त्यागी ने आल इंडिया मजलिस..ए..इत्तेहाद मुसलमीन नेता को आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत तथा विहिप नेता प्रवीण तोगड़िया का ‘‘मुस्लिम संस्कण’’ बताया।

जदयू सांसद अली अनवर ने कहा कि कट्टरपंथी और ओवैसी एक ही सिक्के के दो पहलू हैं जो एक दूसरे के पूरक हैं और एक दूसरे का पोषण करते हैं।
उन्होंने कहा कि ऐसी गतिविधियों से देश को नुकसान होता है।

उनके बयान से विवाद पैदा होने के बीच ओवैसी ने कहा कि यह उनकी मान्यता है कि इस्लाम सभी धर्मों का असली घर है।

उन्होंने कहा, ‘‘यह सार्वजनिक भाषण है…। मैंने ये बातें 90 मिनट के भाषण में कही। यह हमारी मान्यता है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ लोकतंत्र में, मुझे अपने विचार रखने का अधिकार है। आप इससे असहमत होने के लिए स्वतंत्र हैं। मैं इसे किसी के गले नहीं उतार रहा हूं।’’