उत्तर प्रदेश में अपराध की घटनाएं बढ़ती जा रही है। अपराध की घटनाओं के साथ ही नेताओं गैर जिम्मेदाराना बयान भी जारी हैं। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में मंत्री रणवेंद्र प्रताप सिंह ने विवादित बयान दिया है।

न्यूज एजेंसी एनएनआई से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि, ” समाज है समाज में यह कह देना कि 100 प्रतिशत क्राइम नहीं होगा, ये गारंटी तो मुझे लगता है भगवान राम ने भी दे पाई हो। लेकिन ये गारंटी जरूर है अगर क्राइम हुआ तो सजा होगी और वह जेल जाएगा। बता दें कि  रणवेंद्र प्रताप सिंह उर्फ धुन्नी सिंह उत्तर प्रदेश सरकार में खाद्य रसद एवं नागरिक आपूर्ति राज्यमंत्री हैं।


हालांकि उन्हें अपने बयान का बाद में एहसास हो गया और रणवेंद्र प्रताप सिंह (धुन्नी सिंह) ने अपने बयान से पलटते हुए कहा कि  मेरे कहने का मतलब था कि किसी भी इलाके से अपराध पूरी तरह से खत्म नहीं हो सकता है। छोट-मोटे अपराध तो होते रहेंगे। उन्होंने अपनी सरकार की तारीफ में कसीदे पढ़ते हुए कहा कि आजादी के बाद यह पहली सरकार है जिसमें दोषियों को सजा दी जा रही है। गौरतलब है कि वह गुरुवार को बाराबंकी जिले में एक विभागीय समीक्षा बैठक में भाग लेने पहुंचे थ तभी उन्होंने यह बयान दिया।