उत्तर प्रदेश में अपराध की घटनाएं बढ़ती जा रही है। अपराध की घटनाओं के साथ ही नेताओं गैर जिम्मेदाराना बयान भी जारी हैं। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में मंत्री रणवेंद्र प्रताप सिंह ने विवादित बयान दिया है।
न्यूज एजेंसी एनएनआई से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि, ” समाज है समाज में यह कह देना कि 100 प्रतिशत क्राइम नहीं होगा, ये गारंटी तो मुझे लगता है भगवान राम ने भी दे पाई हो। लेकिन ये गारंटी जरूर है अगर क्राइम हुआ तो सजा होगी और वह जेल जाएगा। बता दें कि रणवेंद्र प्रताप सिंह उर्फ धुन्नी सिंह उत्तर प्रदेश सरकार में खाद्य रसद एवं नागरिक आपूर्ति राज्यमंत्री हैं।
#WATCH UP Minister,Ranvendra Pratap Singh: Jab samaj hai, to samaj mein ye keh dena ke 100% crime nahi hoga, ye surety to mujhe nahi lagta Bhagwan Ram ne bhi de payi ho. Lekin ye surety zaroor hai agar crime hua hai to saza hogi aur vo jail jayega pic.twitter.com/8U5Fr90ML7
— ANI UP (@ANINewsUP) December 5, 2019
हालांकि उन्हें अपने बयान का बाद में एहसास हो गया और रणवेंद्र प्रताप सिंह (धुन्नी सिंह) ने अपने बयान से पलटते हुए कहा कि मेरे कहने का मतलब था कि किसी भी इलाके से अपराध पूरी तरह से खत्म नहीं हो सकता है। छोट-मोटे अपराध तो होते रहेंगे। उन्होंने अपनी सरकार की तारीफ में कसीदे पढ़ते हुए कहा कि आजादी के बाद यह पहली सरकार है जिसमें दोषियों को सजा दी जा रही है। गौरतलब है कि वह गुरुवार को बाराबंकी जिले में एक विभागीय समीक्षा बैठक में भाग लेने पहुंचे थ तभी उन्होंने यह बयान दिया।