यूरोपीय कमिशन की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन दो दिवसीय दौरे पर भारत पहुची है। लेयेन के साथ यूरोपीय कॉलेज ऑफ कमिश्नर्स के सदस्य भी आए हैं। हैदराबाद हाउस में पीएम मोदी ने उर्सुला वॉन डेर लेयेन का स्वागत किया। यूरोपीय कमिशन की अध्यक्ष का एक वीडियो भी इस समय काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में उर्सुला वॉन डेर लेयेन को भारत के अधिकारी यह बता रहे हैं कि भारत में यूपीआई कैसे किया जाता है।
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि उर्सुला वेन डेर लेयेन और भारतीय अधिकारी एक दुकान पर कुछ सामान खरीदने के लिए पहुंचते हैं और वह यूपीआई के जरिये 20 रुपये पेटीएम करते हैं। चंद सेकंड में हुई इस पैमेंट को देखकर लेयेन हैरान हो जाती हैं और जोर-जोर से तालियां बजाती हैं और भारतीय यूपीआई की तारीफ करती हैं।
पीएम मोदी ने कहा कि भारत और ईयू के बीच में साझेदारी बढ़ाने के लिए कई अहम फैसले लिए गए हैं। प्रधानमंत्री ने एक बयान में कहा, ‘यह न केवल यूरोपीय आयोग की पहली भारत यात्रा है, बल्कि यह किसी देश में यूरोपीय आयोग की पहली ऐसी व्यापक भागीदारी भी है। यह यूरोपीय आयोग के नए कार्यकाल की शुरुआती यात्राओं में से एक है। मैं उन सभी का भारत में स्वागत करता हूं।’
पीएम मोदी की अमेरिका यात्रा और डोनाल्ड ट्रंप के साथ बिजनेस मीटिंग
कई अहम मुद्दों पर बातचीत
पीएम मोदी ने घोषणा की है कि भारत और ईयू ने स्पेस डॉयलाग शुरू करने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि दोनों ने ग्रीन हाइड्रोजन फोरम और ऑफशोर विंड एनर्जी बिजनेस समिट आयोजित करने का भी फैसला लिया है। हम सेमीकंडक्टर, एआई और 6जी में सहयोग बढ़ाने पर भी सहमत हुए हैं। भारत और यूरोपीय यूनियन साइबर सिक्योरिटी, आतंकवाद विरोधी अभियान और समुद्री सुरक्षा पर सहयोग करेंगे।
ईयू की अध्यक्ष ने कही ये बात
वहीं, संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान वॉन डेर लेयेन ने कहा, ‘हमें अपने व्यापार और तकनीकी सहयोग को अगले स्तर पर ले जाना चाहिए। मैं डिजिटल तकनीकी पर फोकस करना चाहती हूं, जिसमें आप (भारत) उत्कृष्ट हैं। हम इस भरोसे को साझा करते हैं कि तकनीकी लोगों की सेवा करती है। आपने प्रधानमंत्री मोदी पेरिस में एआई सम्मेलन में कहा था कि एआई मानवता का कोड लिख रहा है और आपने बिल्कुल सही कहा था।’
