इथोपिया के प्रधानमंत्री अबी अहमद बुधवार को एक बार फिर खुद कार चलाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एयरपोर्ट छोड़ने पहुंचे और उन्हें विदाई दी। प्रधानमंत्री मोदी यहां से ओमान की राजधानी मस्कट के लिए रवाना हो गये हैं।
जानकारी दे दें कि प्रधानमंत्री अबी अहमद ने पीएम मोदी के इथियोपिया पहुंचने पर उनका भव्य स्वागत किया था और खुद कार चलाकर उन्हें एयरपोर्ट से होटल तक ले गए थे।
भाषण पर लंबे समय तक बजी ताली
इस गर्मजोशी विदाई के साथ प्रधानमंत्री मोदी की इथियोपिया यात्रा का समापन हुआ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इथोपिया की संसद को संबोधित भी किया जहां उनके भाषण के बाद इथियोपियाई संसद में काफी देर तक तालियां बजी।
विदेश मंत्रालय ने अपने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत भारत की जनता की ओर से इथियोपियाई सांसदों को मित्रता और सद्भावना का संदेश देकर की।
प्रधानमंत्री ने उन्हें देश का सर्वोच्च सम्मान ग्रेट ऑनर निशान ऑफ इथोपिया देने के लिए वहां की सरकार और जनता को धन्यवाद दिया। प्रधानमंत्री ने कहा कि इस यात्रा के दौरान भारत और इथियोपिया के बीच सदियों पुराने संबंध एक रणनीतिक साझेदारी स्तर पर पहुंच गए हैं।
सुल्तान के निमंत्रण पर जा रहे ओमान
बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी यहां से सुल्तान हैथम बिन तारिक के निमंत्रण पर मस्कट जा रहे हैं। पीएम का यह दौरा दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना के 70 साल पूरे होने पर और ओमान के सुल्तान के दिसंबर 2023 में भारत के राजकीय दौरे के बाद हो रही है। यह दौरा दोनों पक्षों के लिए बिजनेस, इंवेस्टमेंट, एनर्जी, डिफेंस, टेक्नोलॉजी, एग्रीकल्चर और कल्चर के क्षेत्रों सहित द्विपक्षीय साझेदारी की समीक्षा करने का अवसर प्रदान करेगा।
जॉर्डन के क्राउन प्रिंस ने भी चलाई थी कार
इथोपिया के दौरे से पहले जॉर्डन के क्राउन प्रिंस अल हुसैन बिन अब्दुल्ला द्वितीय ने खुद पीएम मोदी की कार चलाई थी। वे पीएम को गाड़ी चलाकार जॉर्डन म्यूजियम तक ले गए थे। दोनों की तस्वीरें तेजी से वायरल हुई थीं। बता दें कि जॉर्डन के क्राउन प्रिंस अल हुसैन बिन अब्दुल्ला द्वितीय पैंगबर मोहम्मद के 42वीं पीढ़ी के वंशज हैं।
