रिटायरमेंट फंड मुहैया कराने वाली संस्था EPFO अपने पांच करोड़ सदस्यों के लिए सस्तेे घर मुहैया कराने के एक प्रस्ताव पर काम कर रही है। एक सूत्र के मुताबिक, “EPFO अपने सदस्यों को सस्ते घर मुहैया कराने के प्रस्ताव पर विचार कर रहा है। अगले महीने ट्रस्टीज की बैठक में इस प्रस्ताव पर चर्चा होगी।”
Read more: पुराने पीएफ खाते से घर बैठे नए अकाउंट में ऐसे ट्रांसफर कर सकते हैं पैसा
इस महीने की शुरुआत में, श्रम मंत्री बंडारू दत्तात्रेय ने लोकसभा में कहा था कि सरकार राज्य भविष्य निधि के सदस्यों के लिए सस्ती दरों पर घर मुहैया कराने की योजना बनाने की संभावनाएं तलाश रही है। उन्होंने एक सवाल के जवाब में यह बात कही थी। मंत्री जी से पूछा गया था कि क्या सरकार या ईपीएफओ की तरफ से ऐसी कोई योजना प्रस्तावित है जिसके तहत सदस्यों को उनके पीएफ खाते में जमा होने वाली राशि से सस्ते घ्ार मुहैया कराए जा सकें।
Read more: नौकरी जाने के 3 साल बाद बेरोजगार होने पर EPFO देगा लाइफ इंश्योरेंस कवर
पिछले साल 16 सितंबर को ईपीएफओ ट्रस्टीज की बैठक के एजेंडे में यह प्रस्ताव शामिल था। इससे सम्बंधित विशेषज्ञों की एक रिपोर्ट भी ट्रस्टीज के सामने रखी गई थी। विशेषज्ञों की कमेटी ने एकमत होकर इस योजना की सिफारिश की थी। हालांकि पैनल का ये भी इशारा किया था कि ये योजना उन्हींं सदस्यों के लिए हो, जिनकी आय कम है और वे अपने पूरे सेवाकाल के दौरान भी घर खरीद पाने की स्थिति में नहीं होंगे।