कश्मीर के कुपवाड़ा सेक्टर से मुठभेड़ की खबरें आ रही है। मिली जानकारी के मुताबिक, इस एनकाउंटर में बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ) के दो जवान शहीद हो गए हैं और एक आंतकी मार गिराया गया है। यह मुठभेड़ कुपवाड़ा के माछिल में हुई है। फिलहाल सर्च ऑपरेशन जारी है।
FLASH: Two BSF soldiers lost their lives, and one terrorist gunned down in an encounter in Machhil (J&K). Ops underway.
— ANI (@ANI) August 8, 2016