जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में शनिवार सुबह सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में तीन आतंकी मार गिराए गए। कश्मीर के आईजी पुलिस विजय कुमार ने बताया कि तीनों आतंकी लश्कर-ए-तयैबा के थे। इतना ही नहीं कुछ और आतंकियों के घिरे होने की भी आशंका है। फिलहाल जवानों ने आतंकियों की पहचान करने के साथ सर्च ऑपरेशन जारी रखा है।
इस पहले सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाबलों पर आतंकियों ने अचानक हमला कर दिया था। इस मुठभेड़ में सेना का एक जवान शहीद हो गया। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने पुलवामा जिले के राजपुरा के हाजिन गांव में घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया था। आतंकवादियों के सुरक्षा बल पर गोलियां चलाईं, जिसका माकूल जवाब दिया गया।
अधिकारी ने बताया कि शुरुआती गोलीबारी में एक जवान घायल हो गया था, जिसे जल्दी ही अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। माना जा रहा है कि घटनास्थाल पर कुछ आतंकवादी और छिपे हो सकते हैं। ऐसे में खोज अभियान जारी रखा गया है।
गौरतलब है कि दो दिन पहले ही जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में सुरक्षाबलों के साथ हुई मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकवादी मारे गए थे। इस दौरान हुई गोलीबारी में सेना के दो जवान भी घायल हुए थे। हालांकि, उन्हें एयरलिफ्ट कर के समय पर अस्पताल पहुंचा दिया गया था, जिससे उनकी जान बच गई।