बीएसएफ के पूर्व जवान तेजबहादुर यादव ने जननायक जनता पार्टी जेजेपी से इस्तीफा दे दिया है। जेजेपी ने बीजेपी को समर्थन देने का ऐलान किया है। हरियाणा में बीजेपी और जेजेपी सरकार बनाने जा रही है जिसमें सीएम बीजेपी का होगा और उप मुख्यमंत्री जेजेपी का होगा। तेज बहादुर यादव ने फेसबुक पर एक वीडियो शेयर करते हुए जेजेपी को बीजेपी की बी टीम बताया है। उनका कहना है कि जेजेपी प्रमुख दुष्यंत चौटाला ने बीजेपी को समर्थन देकर हरियाणा की जनता के साथ धोखा किया है।
तेज बहादुर का कहना है कि उनका जेजेपी में शामिल होने का फैसला गलत था।बता दें कि तेजबहादुर यादव ने जेजेपी के टिकट पर पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर के खिलाफ चुनाव लड़ा था। करनाल की सीट पर यादव तीसरे नंबर पर रहे थे। उन्हें 3,175 वोट ही मिले थे जबकि खट्टर को 79,722 और कांग्रेस के तारलोचन सिंह को 34,601 वोट मिले थे । वह दूसरे स्थान पर थे।
बहादुर ने कहा कि दुष्यंत ने हरियाणा की जनता के साथ धोखा किया है। जेजेपी ने जिन 10 सीटों पर जीत दर्ज की है उस सीट पर लोगों ने जेजेपी या दुष्यंत चौटाला के नाम पर नहीं बल्कि पूर्व सीएम देवी लाल के विचारों के चलते वोट दिया।
गौरतलब है कि जब तेजबहादुर यादव जेजेपी में शामिल हुए थे तो उन्होंने दुष्यंत चौटाला की तारीफ की थी। उन्होंने कहा था कि वह साफ सुथरी छवि वाले नेता है और उनकी छवि देवी लाल से मिलती है। लेकिन अब जो वीडियो तेजबहादुर ने जारी किया है उसमें वह अपनी बात से पलटते नजर आ रहे हैं।