Election 2019: तृणमूल कांग्रेस ने मंगलवार को आम चुनाव 2019 के लिए पश्चिम बंगाल की सभी 42 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया। पार्टी प्रमुख ममता बनर्जी ने झारखंड, असम, ओडिशा, बिहार और अंडमान के लिए भी कुछ प्रत्याशियों की घोषणा की। ममता ने कहा कि वह वाराणसी में भी चुनाव प्रचार करना चाहती हैं। बता दें कि वाराणसी पीएम नरेंद्र मोदी की संसदीय सीट है। पार्टी उम्मीदवारों के ऐलान को लेकर किए गए प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले ममता ने अपने कालीघाट स्थित आवास पर पार्टी के सांसदों, विधायकों और जिलाध्यक्षों के साथ एक बैठक भी की।
ममता बनर्जी ने कहा, ‘यह चुनाव बेहद चुनौतियों से भरा चुनाव होगा। हमारे सामने मोदी को सत्ता से हटाने की चुनौती है। वे देश को बांट रहे हैं और संविधान को नष्ट कर रहे हैं। देश में अघोषित इमर्जेंसी लगी है। आखिरी 5 सालों में बेरोजगारी बढ़ी है, किसान आत्महत्या कर रहे हैं, देश भर में दलितों और अल्पसंख्यकों पर जुल्म किए जा रहे हैं।’ बता दें कि सीएम ने झारखंड के जमशेदपुर, राजमहल और रांची, असम के करीमगंज, सिलचर, ढुबरी, कोकराझाड़, बारपेटा, गुवाहाटी, बिहार के किशनगंज और महाराजगंज से लेकर अंडमान सीट के लिए तृणमूल प्रत्याशियों का ऐलान किया। ममता ने यह भी बताया कि उनकी पार्टी ओडिशा की कुछ सीटों पर भी चुनाव लड़ेगी।
ममता ने कहा, ‘हम एक राष्ट्रीय पार्टी हैं, इसलिए हम अन्य राज्यों में भी उम्मीदवार खड़ा करेंगे। हालांकि, हमने तय किया है कि कुछ ही सीटों पर प्रत्याशी उतारेंगे जिससे हमारे वोट शेयर की वजह से विपक्षी पार्टियों को नुकसान न पहुंचे। हमें अब भी भरोसा है कि बीजेपी के प्रत्याशियों के खिलाफ प्रत्याशी उतारे जाने चाहिए।’
ममता ने यह भी कहा, ‘मैं बंगाल के बाहर प्रचार करूंगी। मैं सपा और बसपा नेता मुझे न्योता देते हैं तो मैं वाराणसी भी चुनाव प्रचार करने जा सकती हूं।’ बंगाल की सीएम ने चुनाव आयोग से दरख्वास्त की कि वे उन लोगों पर शिकंजा कसे, जो हवाई जहाजों और रेलवे के जरिए बंगाल में बड़े पैमाने पर नकद लेकर आ सकते हैं।