महाराष्ट्र में महायुती गठबंधन को बड़ी जीत मिली है। हालांकि अभी तक सीएम पद पर फैसला नहीं हो पाया है। इस बीच केंद्रीय मंत्री और रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (अठावले) के प्रमुख रामदास अठावले ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने बताया कि एकनाथ शिंदे नाराज चल रहे हैं क्योंकि बीजेपी हाईकमान ने देवेंद्र फडणवीस का नाम तय कर लिया है।

बीजेपी ने तय कर लिया फडणवीस का नाम- रामदास अठावले

समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए रामदास अठावले ने कहा, “महाराष्ट्र मुद्दा सुलझना चाहिए। एकनाथ शिंदे ने ढाई साल में अच्छा काम किया। बीजेपी ने उन्हें ढाई साल तक सीएम बनाया। अब बीजेपी हाईकमान ने मुख्यमंत्री पद के लिए देवेंद्र फडणवीस का नाम तय कर लिया है और एकनाथ शिंदे नाराज चल रहे हैं। बीजेपी को उन्हें मनाने की जरूरत है और जीत में उनका बड़ा योगदान है।”

रामदास अठावले ने कहा, “बीजेपी की अधिक सीटें आई है और एकनाथ शिंदे को मान जाना चाहिए। लाडली बहन योजना में एकनाथ शिंदे जी का बड़ा योगदान है और जीत में उनका बड़ा योगदान है। राज्य में उन्होंने काफी मेहनत भी की है। लेकिन शिंदे को दो कदम पीछे आना चाहिए क्योंकि फडणवीस भी चार कदम पीछे आए थे। मेरा सुझाव है कि उन्हें राज्य का उपमुख्यमंत्री बनना चाहिए और अगर वह मानते हैं कि उनका उपमुख्यमंत्री बनना ठीक नहीं है, तो उन्हें केंद्र में मंत्री बनना चाहिए।”

महिलाओं ने महायुती के पक्ष में की जमकर वोटिंग

अठावले ने मंत्री पद की मांग की

रामदास अठावले ने मंत्री पद की भी मांग की। उन्होंने कहा, “एकनाथ शिंदे और उनके सभी 57 विधायकों की हमें जरूरत है। सबको एक साथ चलना चाहिए और विवाद को जल्दी सुलझाना चाहिए नहीं तो जनता का विश्वास टूट जाएगा। जल्द से जल्द कंप्रोमाइज होना चाहिए। जल्द से जल्द मंत्रिमंडल का विस्तार होना चाहिए लेकिन उस मंत्रिमंडल में मेरा एक मंत्री भी होना चाहिए। मैं दो बार फडणवीस से मिल चुका हूं और उनसे मांग कर चुका हूं। उन्होंने आश्वासन भी दिया था।”

देवेंद्र फडणवीस को एनसीपी का भी समर्थन हासिल है। इस बीच देवेंद्र फडणवीस दिल्ली पहुंचे हैं और पार्टी के बड़े नेताओं के साथ मुलाकात भी करेंगे। बीजेपी की विधानसभा में अकेले 132 सीटें आई हैं जबकि शिवसेना 57 और एनसीपी की 41 सीटें आई है। पढ़ें क्या है बीजेपी का फॉर्मूले