केंद्र सरकार और दिल्ली सरकार एक बार फिर आमने-सामने हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मंगलवार सुबह AAP के बड़े नेताओं के घर छापेमारी की। इसके बाद दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कई आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि हमारे खिलाफ कोई सबूत नहीं हैं और एजेंसियों के माध्यम से हमें डराने का प्रयास किया जा रहा है। इसके बाद ED एक्शन में आ गई और उसने अपने दिल्ली स्थित मुख्यालय पर बड़ी बैठक की।
AAP के आरोपों को गंभीरता से ले रही ED
सूत्रों के जो जानकारी आई है, उसके अनुसार ईडी अपने खिलाफ आम आदमी पार्टी के आरोपों को गंभीरता से ले रही है। छापेमारी से जुड़े इस मामले में गलतबयानबाजी और अफवाहों को फैलाने वाले नेताओं के खिलाफ जांच एजेंसी कड़ी कानूनी कार्रवाई कर सकती है। अभी आतिशी के आरोपों की जांच ईडी कर रही है और जरूरत पड़ी तो एक्शन भी लिया जाएगा।
सोमवार को आतिशी ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म ‘X’ पर लिखा था कि वो ED को एक्सपोज करेंगी। लेकिन उससे पहले ही ED ने कार्रवाई शुरू कर दी। आतिशी ने बीजेपी पर आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी को डराने की कोशिश बीजेपी कर रही है। उन्होंने कहा कि ED हमारे नेताओं के घर पहुंची है।
बीजेपी पर भी आतिशी ने लगाया है आरोप
आतिशी ने ED पर आरोप लगाते हुए कहा, “2 साल में ED को एक रुपया भी नहीं मिला। ED के पास कोई सबूत नहीं है तो चुप करने के लिए छापे पड़ रहे हैं। हमें डराने और धमकाने की कोशिश की जा रही है। गवाहों के बयान फर्जी हैं। ED दबाव डालकर गवाहों के बयान दर्ज कर रही है।”
आतिशी ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि आप नेताओं और आप से जुड़े लोगों के खिलाफ ईडी की छापेमारी जारी है। उन्होंने कहा कि AAP कोषाध्यक्ष और सांसद एनडी गुप्ता, अरविंद केजरीवाल के पीए और अन्य के आवास पर छापेमारी चल रही है। आतिशी ने कहा, “बीजेपी केंद्रीय एजेंसियों के जरिए हमारी पार्टी को दबाना चाहती है लेकिन मैं उनसे कहना चाहती हूं कि हम डरेंगे नहीं। अब खबरें आ रही हैं कि हमारे कई और नेताओं के घर ED की रेड पड़ेगी।”