प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने आज कनाडा में करोड़ों के सोने की लूट के एक आरोपी सिमरन प्रीत पनेसर के चंडीगढ़ स्थित आवास पर छापा मारा। 32 वर्षीय सिमरन पनेसर के खिलाफ 20 मिलियन डॉलर से अधिक की सोने की लूट में कथित भूमिका के लिए कनाडा में वारंट जारी है। ED ने अप्रैल 2023 में टोरंटो के पियर्सन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से 22.5 मिलियन डॉलर की डकैती के संबंध में धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत ईसीआईआर (जो ईडी की प्रथम सूचना रिपोर्ट के समकक्ष है) दर्ज की।
ED ने की आरोपी के चंडीगढ़ आवास पर छापेमारी
ईडी अधिकारियों की एक टीम आज सुबह मोहाली के सेक्टर 79 में पनेसर के आवास पर पहुंची और उससे पूछताछ शुरू की। ईडी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया, “हमारी टीमें प्रीत पनेसर के आवास पर पहुंच गई हैं और उनसे पूछताछ कर रही हैं।”
1984 सिख दंगे में दोषी सज्जन कुमार को फांसी या उम्रकैद? आज हो सकता है सजा का ऐलान
ईडी ने पीएमएलए की धारा 2 (1) (RA) का इस्तेमाल किया जो सीमा पार मामलों से निपटती है। ईडी ने उल्लेख किया, “भारत के बाहर किसी स्थान पर किसी व्यक्ति द्वारा किया गया कोई भी आचरण जो उस स्थान पर अपराध की श्रेणी में आता है और जो अनुसूची के भाग A, भाग B या भाग C में निर्दिष्ट अपराध बनता, अगर यह भारत में किया गया होता।
चंडीगढ़ में रह रहा है कनाडा का वॉन्टेड क्रिमिनल
कनाडा के सबसे बड़े गोल्ड रॉबरी केस में वॉन्टेड सिमरन प्रीत पनेसर इन दिनों चंडीगढ़ के बाहरी इलाके में रह रहा है। एयर कनाडा के पूर्व मैनेजर पनेसर (32) के खिलाफ कनाडा में देशव्यापी अरेस्ट वारंट जारी किया गया है। इंडियन एक्सप्रेस और सीबीसी न्यूज़: द फिफ्थ एस्टेट, कनाडा की खबर के मुताबिक, वह किराए के मकान में अपनी पत्नी प्रीति (पूर्व मिस इंडिया युगांडा, सिंगर और एक्टर) के साथ रह रहा है। माना जाता है कि प्रीति इस डकैती में शामिल नहीं थी। वहीं, प्रीत पनेसर की लीगल टीम कनाडा में उसके मामले की पैरवी कर रही है।
हाथरस भगदड़ में भोले बाबा को क्लीन चिट, जांच टीम बोली- पुलिस की लापरवाही रही
कनाडा के इतिहास की सबसे बड़ी गोल्ड रॉबरी
अप्रैल 2023 में हुई इस गोल्ड रॉबरी में टोरंटो के पियर्सन इंटरनेशनल एयरपोर्ट के कार्गो टर्मिनल से 6,600 सोने की छड़ें, जिनका कुल वजन 400 किलोग्राम था और लगभग 2.5 मिलियन डॉलर की फॉरेन करेंसी चोरी हो गए थे। यह सोना स्विट्जरलैंड के ज्यूरिख से आई एक फ्लाइट में आया था और कुछ ही घंटों के भीतर गायब कर दिया गया था। पढ़ें- देश दुनिया की तमाम बड़ी खबरों के लेटेस्ट अपडेट्स