Earthquake in Papua New Guinea: सोमवार को ऑस्ट्रेलिया के पास स्थित पापुआ न्यू गिनी (Earthquake in Papua New Guinea) भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 7.3 रही। भूकंप तटीय शहर वेवाक से 97 किलोमीटर (60 मील) की दूरी पर 62 किलोमीटर की गहराई में आया। जानकारी के मुताबिक सुबह करीब 4 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। वहीं तिब्बत के शिजांग में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.2 रही। भूकंप के बाद लोग अपने घरों से बाहर निकल आए।

सुनामी की चेतावनी जारी

पापुआ न्यू गिनी में भूकंप के बाद सुनामी की चेतावनी जारी कर दी गई है। बताया जा रहा है कि इस इलाके में भूकंप का केंद्र था वहां की आबादी कम थी। फिलहाल भूकंप के बाद हुए नुकसान का आंकलन किया जा रहा है। इससे पहले टर्की और सीरिया में 7.6 की तीव्रता का भूकंप आया था। इसमें 45 हजार से अधिक लोगों की जान चली गई थी।

तिब्बत में आए भूकंप का केंद्र 10 किलोमीटर की गहराई के साथ 33.54 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 84.41 डिग्री पूर्वी देशांतर पर निर्धारित किया गया। अभी वहां किसी भी तरह के जानमान के नुकसान की खबर सामने नहीं आई है।

क्यों आता है भूकंप?

बता दें कि पृथ्वी के अंदर कुल 7 टेक्टोनिक प्लेट्स हैं। ये प्लेट लगातार घूमती रहती हैं। जब ये प्लेट आपस में टकराती हैं तो इनमें घर्षण पैदा होता है। इसी के कारण भूकंप आता है। भूकंप की तीव्रता को रिक्टर स्केल पर मापा जाता है। यह 1 से लेकर 9 तक होता है। इसमें 1 सबसे कम और 9 सबसे अधिक होता है। आमतौर पर 6 से अधिक तीव्रता के झटके तेज भूकंप की श्रेणी में आते हैं।