दिल्ली एनसीआर सहित पूरे उत्तर भारत में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, भारत में भूकंप के झटके दोपहर करीब दो बजकर 50 मिनट महसूस किए गए। इस भूकंप का केंद्र काबुल से 241 किलोमीटर उत्तर उत्तरपूर्व में था। रिक्टर स्के पर इस आज के भूकंप की तीव्रता 6.1 मापी गई।
दिल्ली एनसीआर में कहां-कहां महसूस किया गया भूकंप
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद, गुरुग्राम, सोनीपत सहित पूरे दिल्ली एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप के झटके चंडीगढ़, जम्मू-कश्मीर, हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भी महसूस किए गए। फिलहाल इस भूकंप से भारत में किसी भी तरह के नुकसान की खबरें सामने नहीं आई हैं।
पाकिस्तान में भूकंप के बाद क्या है हाल?
न्यूज वेबसाइट डॉन द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, पाकिस्तान में भूकंप की तीव्रता 6.0 मापी गई। पाकिस्तान में जिन शहरों में भूकंप के झटके महसूस किए गए उनमें राजधानी इस्लामाबाद के अलावा लाहौर, खैबर पख्तूनख्वा सहित आसपास के इलाके शामिल हैं। इस भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के जुर्म से 44 साउथ ईस्ट में था।पिछले हफ्ते पाकिस्तान के क्वेटा में 4.6 तीव्रता वाला भूकंप आया था। पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद से आई तस्वीरों में धरती हिलने से लोगों में दहशत देखी गई। इस्लामाबाद की वीडियो में लोग दहशत के बीच घरों और दफ्तरों से निकलते आ रहे हैं।