एक ओर जहां राजस्थान में भूकंप के बार-बार झटके महसूस किए गए, वहीं मणिपुर में भी भूकंप से धरती डोली। राजस्थान की राजधानी जयपुर में एक घंटे में तीन बार धरती हिली और भूकंप के झटकों से सहमे लोग घरों से बाहर निकलने को मजबूर दिखे। जयपुर समेत आसपास के कई इलाकों में भूकंप के झटकों से पूरा शहर परेशान हो उठा और लोग घरों से बाहर निकलकर सड़कों पर भागते दिखे।

जयपुर में रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता क्रमश: 3.1, 3.4 और 4.4 मापी गई। वहीं, मणिपुर के उखरुल में सुबह 05:01 बजे 3.5 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया। जो क‍ि म्यांमार के साथ सीमा साझा करने वाले उखरुल जिले के पहाड़ी इलाकों में महसूस किए गए। जमीन की सतह से 20 किमी की गहराई में आए इस भूकंप से लोग तड़के दहशत में आ गए और अपने घरों से बाहर निकल आए।

वहीं प्रारंभिक जानकारी के अनुसार जयपुर में आए भूकंप का केंद्र अरावली की पहाड़ियों में बताया गया है। पुलिस कंट्रोल रूम ने बताया है कि फिलहाल राजस्‍थान में किसी के जानमाल के नुकसान या संपत्ति के नुकसान की कोई सूचना नहीं है।

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, जयपुर शहर में शुक्रवार की सुबह एक घंटे के अंतराल में तीन बार भूकंप के झटके महसूस किए गए और तीनों बार इसकी तीव्रता अलग-अलग मापी गई। जयपुर में सबसे लेटेस्ट भूकंप के झटके सुबह 4 बजकर 25 मिनट पर महसूस किए गए, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.4 थी। इस भूकंप की गहराई 10 किलोमीटर नीचे थी।