Earthquake in Mizoram: मिजोरम में बुधवार देर शाम भूकंप के झटके से धरती कांप गई। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के अनुसार मिजोरम में चंफाई में आए इस भूंकप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.6 मापी गई। शाम 7.15 बजे चंपाई में भूकंप के ये झटके महसूस किए गए। न्यूज एजेंसी एएनआई ने इसकी जानकारी दी।
इस भूकंप से किसी तरह के जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। इसके एक दिन पहले यानी मंगलवार को चंपाई से 7 किमी दूर भूकंप से झटके महसूस किए गए थे। मंगलवार को मिजोरम के चम्फाई में रात करीब 9 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।
रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.4 मापी गई। 20 जुलाई को भी मिजोरम में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। नेशनल सेंटर फार सिस्मोलॉजी के मुताबिक, मिजोरम के कुछ हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।
यूपी में आकाशीय बिजली ने ली 7 लोगों की जान
दूसरी तरफ, उत्तर प्रदेश के कौशांबी में तीन दिन हो रही बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने से कई लोगों की मौत हो गई। मंगलवार शाम जिले के अलग-अलग हिस्से में आकाशीय बिजली की चपेट में आकर सात लोगों की मौत हो गई, जिनमें चार पुरुष और तीन महिलाएं शामिल हैं। मृतकों में सबसे ज्यादा तहसील चायल के लोग बताए जा रहे हैं।
खेत में काम कर रही युवती आई आकाशीय बिजली की चपेट में
इनमें से ज्यादातर लोग अपने-अपने खेतों में काम कर रहे थे। वहीं, आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो लोग घायल हो गए हैं, जिनका नजदीकी अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीं, सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची और शवों को अपने कब्जे में लिया। इसके बाद मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। जानकारी के मुताबिक, सिराथू तहसील क्षेत्र के बिछौरा निवासी 20 वर्षीय रंजना गांव के बाहर खेत में काम रही थी। इसी दौरान आकाशीय बिजली की चपेट में आ गई और बुरी तरह झुलस गई। बुरी तरह झुलस चुकी रंजना ने देखते ही देखते दम तोड़ दिया।