Durg Bus Accident: छत्तीसगढ़ से एक दर्दनाक खबर सामने आई है। राज्य के दुर्ग जिले में एक बस खदान (Bus Accident) में जा गिर गई। इसके चलते 11 कर्मचारियों की मौत हो गई। वहीं कई कर्मचारियों के घायल होने की खबरें भी हैं। फिलहाल राहत बचाव का कार्य जारी है।
जानकारी के मुताबिक यह बस केडिया डिस्टलरी के 27 कर्मचारियों को लेकर कुम्हारी से भिलाई लौट रही थी। बस रात नौ बजे 50 फीट गहरी खदान में जा गिरी। इस हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई है। 16 अन्य लोग घायल है।
रिपोर्ट के मुकाबिक फिलहाल इस हादसे में एसडीआरएफ और पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंच चुकी है। इसके साथ ही घटनास्थल पर राहत बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है। स्थानीय पुलिस के अनुसार बस लौटने के दौरान खपरी रोड पर खदान पारा की एक मुरुम खदान में गिर गई।
फैक्ट्री से आधा किलोमीटर दूर हुआ हादसा
यह हादसा फैक्ट्री से आधा किलोमीटर की दूरी पर हुआ है। गंभीर रूप से घायलों को रायपुर भेजा गया है। बताया जा रहा है कि इस हादसे में 9 लोग बुरी तरह जख्मी बताए जा रहे हैं। एक तरफ राहत बचाव का कार्य जारी है तो इसके साथ ही प्राथमिक उपचार के लिए कुछ लोगों को धमधा के स्वास्थ्य केंद्र में भेजा गया है। कुम्हारी, भिलाई 3 और रायपुर की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच चुकी है।
सूत्रों का कहना है कि घायलों की स्थिति काफी खराब है। इसके चलते मृतकों की संख्या बढ़ाने की संभावना बढ़ भी सकती है। पुलिस के मुताबिक घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस दल को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया। पुलिस ने जानकारी दी है कि शवों और घायलों को अस्पताल भेजा गया है तथा खदान से बस को निकालने की कोशिश की जा रही है।