Dumka (Jharkhand) Vidhan Sabha Election/Chunav Result 2024: झारखंड चुनाव में एक बार फिर मुकाबला काफी तगड़ा देखने को मिला है। दुमका सीट से भारतीय जनता पार्टी के सुनील सोरेन भारी मतों के साथ विजयी हो गए हैं। वहीं दूसरे नंबर जेएमएम के बसंत सोरेन रहें। इस सीट को झारखंड मुक्ति मोर्चा का गढ़ माना जाता है। बता दें कि जेएमएम के बसंत सोरेन को कुल 95685 वोट मिले हैं।

Jharkhand Election Results 2024 LIVE Here Maharashtra Assembly Election Result LIVE

दुमका सीट में खड़े प्रत्याशियों की बात करें, तो जेएमएम से बसंत सोरेन और बीजेपी से सुनील सोरेन को मौका दिया गया है। अगर पिछले विधानसभा चुनाव की बात करें तो हेमंत सोरेन ने यहां से जीत दर्ज की थी।

कौन मारेगा बाजी?

पार्टीउम्मीदवारवोट
जेएमएमबसंत सोरेन95685
बीजेपी+सुनील सोरेन 81097

झारखंड मुक्ति मोर्चा ने इस बार दुमका सीट से बसंत सोरेन को मौका दिया है जो पिछली बार उपचुनाव में भी बाजी मार गए थे। दूसरी तरफ बीजेपी ने सुनील सोरेन पर अपना विश्वास जताया है। अगर पिछले विधानसभा चुनाव की बात करें तो हेमंत सोरेन ने यहां से जीत दर्ज की थी। लेकिन 2020 मे जब हेमंत सोरेन ने सीट को खाली किया, तब बसंत सोरेन ने यहां से जीत दर्ज की। इस सीट के जातीय समीकरण जेएमएम के पक्ष में जाते हैं, आदिवासी वोटरों की वजह से हर बार पार्टी बाजी मार लेती है।

पिछली बार के नतीजे (2019)

उम्मीदवारपार्टीवोट
हेमंत सोरेनजेएमएम81007
लुईस मरांडीबीजेपी69760

दुमका सीट के जातीय समीकरण की बात करें तो यह एसटी रिजर्व सीट है। SC मतदाताओं की संख्या यहां पर 16000 से ज्यादा है, वहीं दूसरी तरफ ST मतदाता 1 लाख से ज्यादा रहते हैं, 29000 के करीब मुस्लिम समाज की भी संख्या है। हर पार्टी ने इन्हीं वोटरों के वोट चाहती है, जिसको को भी एकमुश्त तरीके से इन समुदायों का वोट मिलता है, उसकी जीत भी उतनी ही सुनिश्चित मानी जाती है। इस बार बीजेपी को भी उम्मीद लगाए बैठी है कि आदिवासी वोटरों में कोई बिखराव होगा और उसका सीधा फायदा पार्टी को मिलेगा।

जानकारी के लिए बता दें कि दुमका सीट पर दूसरे चरण में 20 नवंबर को वोटिंग हुई थी। महिलाओं ने भी बड़ी संख्या में अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया, अब किसके पक्ष में यह समीकरण बैठता है, इसका फैसला होने वाला है।