उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में स्थित खाटू श्याम मंदिर में छोटे कपड़े पहनकर आने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। मंदिर प्रशासन ने मंदिर में प्रवेश के लिए ड्रेस कोड लागू किया है और इसके अनुसार भक्त छोट कपड़ों, फटी हुई जींस या नाइट सूट में मंदिर में नहीं आ सकते हैं। एक भक्त नवीन गोयल ने कहा कि मंदिर में ड्रेस कोड लागू करने का निर्णय सही है। उन्होंने कहा कि मंदिर में लोगों को मर्यादित परिधान में ही प्रवेश करना चाहिए।
मंदिर की ओर से जारी नोटिस में यह भी कहा गया है कि अगर कोई छोटे कपड़े, कटी-फटी जींस या नाइट सूट में आता है तो, वह मंदिर के अंदर ना आएं बल्कि बाहर से ही खड़े होकर खाटू श्याम के दर्शन कर लें।
क्या लिखा है मंदिर के नोटिस में?
मंदिर ने एक नोटिस जारी कर कहा, “सभी महिलाएं एवं पुरुष मंदिर में मर्यादित वस्त्र पहनकर ही आयें। छोटे वस्त्र, हाफ पेंट, बर्मुडा, मिनी स्कर्ट, नाइट सूट, कटी फटी जींस आदि पहनकर आने पर बाहर से ही दर्शन करें। कृप्या सहयोग करने की कृपा करें।”
इससे पहले उत्तराखंड के कुछ मंदिरों में भी ड्रेस कोड लागू किया गया था। यहां के दक्ष प्रजापति और नीलकंठ महादेव मंदिर में छोटे कपड़े पहनना प्रतिबंधित कर दिया गया था। इस सिलसिले में पोस्टर भी लगाए गए थे, जिनमें कहा गया कि महिला या पुरुष अमर्यादित कपड़ों में इन मंदिरों में प्रवेश नहीं कर सकेंगे। कांवड़ मेला शुरू होने से पहले यह फैसला लिया गया था।
अखाड़ा परिषद अध्यक्ष महानिर्वाणी श्रीमहंत रविंद्र पुरी ने बताया कि इन मंदिरों में फटी जींस, हाफ पेंट, मिनी स्कर्ट, नाइट सूट पहनकर आने वालों को मंदिर में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। उन्होंने कहा कि मंदिरों में मर्यादा को बनाए रखने के लिए यह जरूरी है। अखाड़ा परिषद के अुसार, अगर कोई ऐसे वस्त्र पहनकर मंदिर में आता है तो उसे बाहर से ही भगवान के दर्शन करने होंगे। उन्होंने देश के सभी मंदिरों में ऐसा करने की भी अपील की थी।