सरकारी सूत्रों के हवाले से खबर आयी है कि भारत ने आज परमाणु हमले में सक्षम बैलेस्टिक मिसाइल K-4 का सफलतापूर्वक परीक्षण किया। यह परीक्षण आंध्र प्रदेश में किया गया। K-4 बैलेस्टिक मिसाइल 3500 किलोमीटर की दूरी तक मार कर सकती है। इस मिसाइल का विकास डीआरडीओ द्वारा किया गया है। K-4 बैलेस्टिक मिसाइल को भारतीय नौसेना के सबमरीन आईएनएस अरिहंत पर तैनात किया जाएगा।

K-4 मिसाइल अग्नि-4 मिसाइल का सबमरीन वर्जन है। इस मिसाइल की लंबाई 12 मीटर है और यह अपने साथ 17 टन तक वजन ले जा सकती है। इस मिसाइल को दिन के समय समुद्र के अंदर से दागा जा सकता है।

डीआरडीओ द्वारा अभी इस मिसाइल के कई और परीक्षण किए जाएंगे। फिलहाल नौसेना के पास अभी एक ही ऑपरेशनल आईएनएस अरिहंत सबमरीन है। के-4 मिसाइल डीआरडीओ द्वारा विकसित की गई सिर्फ दूसरी सबमरीन मिसाइल है।

के-4 के अलावा डीआरडीओ द्वारा जो दूसरी मिसाइल विकसित की गई है, वह 700 किलोमीटर तक मार करने वाली B0-5 मिसाइल है। खबर है कि पहले इस मिसाइल का परीक्षण बीते साल नवंबर को होना था, लेकिन बंगाल की खाड़ी में बुलबुल तूफान के चलते इसका परीक्षण टाल दिया गया था।