छत्‍तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में एक बार फिर से नक्सलियों ने खूनी खेल खेला है। इस बार नक्सलियों ने दूरदर्शन की तीन सदस्‍यीय टीम को अपना निशाना बनाया है। ये हमला आरनपुर इलाके के निलावाया में किया गया। बताया जा रहा है कि आरनपुर में जिला पुलिस की टीम सर्च अभियान के लिए निकली थी। टीम के साथ ही दूरदर्शन की टीम भी थी। एएनआई के मुताबिक, घात लगाकर बैठे हुए नक्सलियों ने टीम पर हमला बोल दिया। इस गोलाबारी में जिला पुलिस के दो जवानों सहित एक कैमरामैन की भी हत्या कर दी गई है। जबकि दो अन्य जवान घायल हैं।

डीआईजी नक्सल पी सुंदर ने घटना की पुष्टि की है। समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव को देखते हुए सीआरपीएफ और स्थानीय पुलिस के जवान एरिया डाॅमिनेशन के लिए निकले थे। इस दौरान यह वारदात हुई। डीआईजी ने कहा कि इस मामले की जांच शुरू हो गई है।

डीआईजी ने बताया,” इस नक्सली हमले में शहीद होने वाले दोनों पुलिसकर्मियों के नाम एसआई रुद्र प्रताप और असिस्टेंट कांस्टेबल मंगलू हैं। जबकि कांस्टेबल विष्णु नेताम और असिस्टेंट कांस्टेबल राकेश कौशल गोलाबारी में घायल हो गए हैं।” हादसे में मारे गए कैमरामैन का नाम अचितनंद साहू बताया जा रहा है। डीडी न्यूज की टीम के दो अन्य सदस्य अभी भी वहीं फंसे हुए हैं। मुठभेड़ की सूचना के बाद बैकअप टीम मौके के लिए रवाना कर दी गई है। पुलिस और सुरक्षाबलों के आला अधिकारी भी मौके पर रवाना हो गए हैं।