Israel Iran War: अमेरिका ने ईरान पर हमला कर दिया है। इस बात की आशंका ईरान इजरायल की जंग शुरू होने के बाद से ही लगाई जा रही थी कि अमेरिका कभी भी ईरान पर हमला कर सकता है। खुद राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इसकी जानकारी दी है। जानकारी के मुताबिक ईरान के तीन न्यूक्लियर ठिकानों पर अमेरिका ने हमला किया है।
ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट में लिखा, “हमने ईरान में तीन परमाणु ठिकानों पर हमला किया है, जिसमें फोर्डो, नतांज़ और इस्फहान शामिल हैं। सभी विमान अब ईरान के एयरस्पेस से बाहर हैं। फोर्डो पर बमों का पूरा पेलोड गिराया गया।”
रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, एक अमेरिकी अधिकारी ने कहा कि अमेरिका ने हमलों को अंजाम देने के लिए दो B2 बमबारी करने वाले विमानों का इस्तेमाल किया। अमेरिका के द्वारा इस तरह के बमों का इस्तेमाल करने का यह पहला मामला है।
भविष्य में और बड़े हमले होंगे- ट्रंप
अमेरिका के हमले के बाद राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, “ईरान को अब शांति स्थापित करनी चाहिए। अगर वह ऐसा नहीं करता है, तो भविष्य में हमले कहीं अधिक बड़े होंगे…वे हमारे लोगों को मार रहे हैं, उनके जनरल कासिम सुलेमानी ने बहुत से लोगों को मार डाला। मैंने बहुत पहले ही तय कर लिया था कि मैं ऐसा नहीं होने दूंगा। यह जारी नहीं रहेगा।”
नेतन्याहू ने क्या कहा?
अमेरिका के हमले के बाद इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने बयान जारी किया। नेतन्याहू ने कहा है कि अमेरिका ने वह किया है जो धरती पर कोई दूसरा देश नहीं कर सकता। उन्होंने कहा, “बधाई राष्ट्रपति ट्रंप। ईरान के परमाणु ठिकानों को निशाना बनाने का आपका साहसिक फैसला इतिहास बदल देगा।”
सुप्रीम लीडर खामेनेई ने दी थी चेतावनी
ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्लाह अली खामेनेई ने पहले ही कहा था कि अमेरिका इस जंग में दखल ना दे। उन्होंने चेताया था कि अगर अमेरिका ने ईरान पर हमला किया तो इसके गंभीर नतीजे होंगे। यही बात ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराघची ने भी कही थी।
दूसरी ओर, ईरान में भारतीय दूतावास ने कहा है कि वह नेपाल और श्रीलंका के नागरिकों को भी उनकी सरकारों के अनुरोध पर ईरान से निकालने में सहायता करेगा। भारत अपने नागरिकों को लगातार ईरान से निकाल रहा है।
यह भी पढ़ें- कौन हैं अमेरिका और इजरायल को चुनौती देने वाले अयातुल्लाह अली खामेनेई?