राजस्थान के सीकर में हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक अस्पताल के लेडीज टॉयलेट में हिडन कैमरा लगा हुआ था। इसकी शिकायत पुलिस से की गई। पुलिस ने जब छापेमारी की तो कैमरा समेत कई बैन ड्राइव बरामद हुई हैं। इनके कई अश्लील वीडियो भी मिले है। आरोपी डॉक्टर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है।
क्या है मामला?
मामला सीकर के एक फिजियोथेरैपी सेंटर का है। यहां लेडीज टॉयलेट में हिडन कैमरा लगे होने की पुलिस को शिकायत मिली थी। अस्पताल की ही एक महिला कर्मचारी ने बताया कि डॉक्टर रोज सुबह सेंटर पहुंचकर टॉयलेट में कैमरा बदलते थे और पहले के कैमरे का डेटा अपने घर ले जाते थे। इसी को लेकर महिला को शक हुआ। उसने मामले की शिकायत की।
इसके बाद पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर वीडियोग्राफी कराई। इसमें लेडीज टॉयलेट में कैमरा लगा मिला। पुलिस ने डॉक्टर के केबिन में रखे बैग से भी एक और हिडन कैमरा और चार पेन ड्राइवें प्राप्त की गईं। इन पेन ड्राइवों में अश्लील वीडियो रिकॉर्ड किए गए थे। पुलिस को शक है कि इस घटना में और लोग भी शामिल थे।
डीएसपी दिलीप मीणा के अनुसार, सेंटर पर हिडन कैमरों के बारे में शिकायत मिली थी। पुलिस की टीम ने जब सेंटर के टॉयलेट की जांच की, तो वहां एक हिडन कैमरा लगा मिला। इसके अलावा, डॉक्टर के केबिन में रखे बैग से भी एक और हिडन कैमरा और चार पेन ड्राइवें प्राप्त की गईं। इन पेन ड्राइवों में अश्लील वीडियो रिकॉर्ड किए गए थे। इस मामले को लेकर पुलिस ने कई लोगों से पूछताछ भी की है। इससे पहले आंध्र प्रदेश में भी एक ऐसा ही मामला सामने आया था जहां गर्ल्स डॉस्टल के बाथरूम में हिडन कैमरा लगा मिला।