दिल्ली मेट्रो के स्टाफ क्वार्टर की एक इमारत में सोमवार देर रात आग लग गई। इसमें तीन लोगों की मौत हो गई है। यह घटना उत्तर पश्चिमी दिल्ली के आदर्श नगर स्थित दिल्ली मेट्रो रेल निगम के स्टाफ क्वार्टर में हुई। मृतकों की पहचान 42 वर्षीय अजय विमल, उनकी 38 वर्षीय पत्नी नीलम और उनकी 10 साल की बेटी जाह्नवी के रूप में हुई है। आग लगने की सूचना सुबह 2:39 बजे मजलिस पार्क मेट्रो स्टेशन के सामने F-ब्लॉक में DMRC स्टाफ क्वार्टर में मिली।

पांचवीं मंजिल पर लगी थी आग

दिल्ली फायर सर्विस के अनुसार आग बिल्डिंग की पांचवीं मंजिल पर घरेलू सामान में लगी थी। आग बुझाने के लिए छह फायर टेंडर मौके पर भेजे गए और आग पर सुबह 3:20 बजे तक काबू पा लिया गया। एक सीनियर फायर अधिकारी ने बताया कि आग बुझाने के बाद फायर ब्रिगेड कर्मियों ने प्रभावित फ्लैट से तीन जले हुए शव बरामद किए।

आग बुझाने के ऑपरेशन के दौरान राकेश नाम के एक फायरमैन के हाथ में चोट लग गई और उन्हें जगजीवन अस्पताल ले जाया गया, जहां फर्स्ट एड के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया। आग लगने का कारण अभी पता नहीं चला है, और आगे की जांच जारी है।

गाजियाबाद में तीन आधार कार्ड से 697 लोगों का हेराफेरी करके निकाला राशन, हाई कोर्ट ने डीलर पर लिए गए एक्शन को सही ठहराया

डीएमआरसी ने क्या कहा?

डीएमआरसी ने एक आधिकारिक बयान में अपने एक कर्मी और उनके परिवार की मौत की पुष्टि की है। डीएमआरसी के चीफ कार्यकारी निदेशक (कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन) अनुज दयाल ने बताया कि यह घटना लगभग रात में दो बजकर 34 मिनट पर हुई। उन्होंने कहा, “तत्काल कार्रवाई और प्रयासों के बावजूद परिवार को नहीं बचाया जा सका। पुलिस इस दुखद घटना की परिस्थितियों की जांच कर रही है। डीएमआरसी पुलिस अधिकारियों को हर संभव सहयोग प्रदान कर रही है और शोक संतप्त परिजनों के साथ है।”