Karnataka Politics: कर्नाटक सत्ता की सुप्रीम कुर्सी यानी मुख्यमंत्री पद के लिए सीएम सिद्धारमैया और डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार के बीच टकराव लगातार बढ़ने की खबरें हैं। डीके शिवकुमार को लेकर नवंबर क्रांति का दावा किया जा रहा है। इसको लेकर सिद्धारमैया कैबिनेट में मंत्री बी जेड जमीर अहमद खान ने डीके शिवकुमार की ‘नवंबर क्रांति’ की अटकलों को खारिज करते हुए यह कह दिया कि उन्हें 2028 में सीएम की कुर्सी मिलनी चाहिए।

कर्नाटक सरकार में मंत्री बी जेड जमीर अहमद खान ने डीके शिवकुमार को लेकर कहा कि उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार मुख्यमंत्री बनने की इच्छा रखते हैं और वह चाहते हैं कि शिवकुमार 2028 में सिद्धरमैया के पांच साल का कार्यकाल पूरा होने के बाद पदभार संभालें। अपने बयान के जरिए उन्होंने ये संकेत दे दिए हैं, कि वे इस मुद्दे पर सीएम सिद्धारमैया के खेमे में खड़े हैं।

आज की बड़ी खबरें

क्यों हो रही सत्ता परिवर्तन की बात?

बता दें कि नवंबर 2025 में कर्नाटक में कांग्रेस के नेतृत्व वाली सरकार के कार्यकाल के ढाई साल पूरे हो रहे हैं। पांच साल के कार्यकाल के आधे पड़ाव पर पहुंचने पर नेतृत्व में संभावित बदलाव की अटकलें लग रही हैं और कुछ लोग इस चरण को ‘‘नवंबर क्रांति’’ कह रहे हैं। कर्नाटक के आवास मंत्री बी जेड जमीर अहमद खान ने कहा कि मैंने कहा है कि कोई क्रांति नहीं है। सिद्धरमैया 2028 तक मुख्यमंत्री बने रहेंगे।

यह भी पढ़ें: ‘क्या शिवकुमार ने आपको ये बताया?’, पत्रकार के सवाल पर क्यों भड़क गए CM सिद्धारमैया

शिवकुमार के समर्थकों द्वारा यह नारा लगाए जा रहे नारों में ये कहा जा रहा है कि उनके नेता डीके शिवकुमार अगले सीएम होंगे। इसको लेकर कैबिनेट मंत्री ने कहा कि उनके समर्थकों की ऐसी इच्छा होना स्वाभाविक है। शिवकुमार की भी मुख्यमंत्री बनने की इच्छा है। वर्ष 2028 तक सिद्धरमैया मुख्यमंत्री बने रहेंगे और सिद्धरमैया के बाद (शिवकुमार बनेंगे)। खान ने कहा कि उन्होंने यानी शिवकुमार भी पार्टी के लिए काम किया है। उनके और सिद्धरमैया की वजह से ही आज कांग्रेस के पास विधानसभा में 140 सीट हैं।

यह भी पढ़ें: ‘जानते हो, मैं कौन हूं?’, टोल टैक्स मांगने पर बीजेपी नेता के बेटे और दोस्तों ने कर्मचारी को पीटा, Video Viral

2028 तक मुख्यमंत्री बन रहें सिद्धारमैया

सिद्धारमैया खेमे के माने जा रहे कर्नाटक के मंत्री ने कहा कि डीके शिवकुमार भी मुख्यमंत्री बनने की इच्छा रखते हैं। हम भी चाहते हैं कि सिद्धरमैया के बाद शिवकुमार मुख्यमंत्री बनें। वर्ष 2028 तक सिद्धरमैया मुख्यमंत्री हैं, इसके बाद शिवकुमार सीएम बनें। गौरतलब है कि सत्तारूढ़ कांग्रेस में नेतृत्व परिवर्तन की अटकलें पिछले कुछ समय से जारी हैं और ऐसी खबरें हैं कि सिद्धरमैया और शिवकुमार के बीच कथित तौर पर सत्ता-साझा करने को लेकर समझौता हुआ है।

यह भी पढ़ें: ‘मंदिर के पुजारी का किसी विशेष जाति या वंश से होना जरूरी नहीं’, हाई कोर्ट का अहम फैसला

मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने हाल में कहा था कि यदि कांग्रेस आलाकमान फैसला करता है तो वह पूरे पांच साल के कार्यकाल के लिए मुख्यमंत्री के पद पर बने रहेंगे। मंत्री खान ने कहा कि इस महीने के अंत में मुख्यमंत्री बदलने की अटकलें भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा फैलाई जा रही हैं और ऐसा कुछ भी नहीं है। उन्होंने कहा कि यह उनकी पार्टी के भीतर गुटबाजी को छिपाने के लिए फैलाई जा रही है।

कैबिनेट मंत्री खान ने कहा कि सभी लोग कांग्रेस आलाकमान के फैसले का पालन करेंगे। उन्होंने कहा कि उनकी इच्छा है कि सिद्धरमैया 2028 तक मुख्यमंत्री बने रहें। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की कुर्सी खाली नहीं है। यह पूछे जाने पर कि क्या मंत्रिमंडल में फेरबदल की संभावना है, उन्होंने कहा कि ऐसा हो सकता है और इसका निर्णय आलाकमान द्वारा किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: सरकारी कार्यक्रम में कुरान पढ़ने पर विवाद, बीजेपी विधायक ने उठाए सवाल