Karnataka Congress Crisis: कर्नाटक में कांग्रेस सरकार के भीतर नेतृत्व परिवर्तन को लेकर जारी सियासी हलचल और तेज हो गई है। उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार को सीएम बनाए जाने की मांग लेकर दिल्ली पहुंचे कुछ कांग्रेस विधायकों ने मंगलवार को कहा कि अंतिम फैसला पार्टी हाईकमान ही करेगा। रामनगर विधायक इकबाल हुसैन ने कहा कि सभी लोग हाईकमान के फैसले का पालन करेंगे। लेकिन उन्हें शिवकुमार के मुख्यमंत्री बनने को लेकर पूरा भरोसा है।
रामनगर विधायक इकबाल हुसैन ने कहा, “मैं हमेशा अपने इस बयान पर कायम हूं। 200%, वह जल्द ही मुख्यमंत्री बनेंगे। आलाकमान फैसला करेगा। जैसा कि हमारे नेता (शिवकुमार) ने कहा, सत्ता का हस्तांतरण पार्टी के पांच से छह नेताओं के बीच एक गुप्त समझौता है और वे पांच से छह लोग फैसला करेंगे।”
मद्दुर के विधायक केएम उदय ने कहा कि विधायकों ने हाईकमान से मंत्रिमंडल फेरबदल के दौरान नए चेहरों और युवाओं को मौका देने का अनुरोध किया है और उन्हें संकेत मिले हैं कि इस पर विचार किया जाएगा। कुछ विधायकों ने कहा कि उन्होंने हाईकमान से मुख्यमंत्री के मुद्दे पर भ्रम को जल्द से जल्द खत्म करने का अनुरोध किया है, जबकि अन्य ने कहा कि वे प्रस्तावित कैबिनेट फेरबदल के दौरान युवाओं या नए चेहरों को मौका देने की मांग कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें: डीके बनाम सिद्धारमैया: कांग्रेस सरकार को कर्नाटक में ढाई साल
कांग्रेस सरकार ने अपना आधा कार्यकाल पूरा किया
कांग्रेस सरकार ने 20 नवंबर को अपने कार्यकाल का आधा हिस्सा पूरा किया है, जिसके बाद सिद्धरामैया और शिवकुमार के बीच 2023 में कथित सत्ता-साझा समझौते की चर्चा फिर जोर पकड़ रही है।
कर्नाटक के डिप्टी सीएम ने क्या कहा था?
इससे पहले कांग्रेस नेता और कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने मंगलवार को टिप्पणी की कि इस मुद्दे पर सार्वजनित तौर पर चर्चा नहीं करना चाहते हैं। उन्होंने इसे पार्टी में चार और पांच लोगों से जुड़ी एक सीक्रेट डील बताया। शिवकुमार ने साफ किया कि वह कांग्रेस पार्टी के लिए शर्मिंदगी पैदा नहीं करना चाहते हैं। शिवकुमार ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, “मुझे नहीं पता। मैंने मुख्यमंत्री बनने के लिए नहीं कहा है। यह हम पांच-छह लोगों के बीच एक सीक्रेट डील है। मैं इस पर सार्वजनिक रूप से कुछ नहीं कहना चाहता। मुझे अपनी अंतरात्मा पर विश्वास है। हमें अपनी अंतरात्मा की आवाज पर काम करना चाहिए। मैं पार्टी को शर्मिंदा या कमजोर नहीं करना चाहता। अगर पार्टी है, तो हम हैं। अगर कार्यकर्ता हैं, तो हम भी हैं।” पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
