दीपावली और छठ के त्योहारों पर ट्रेन में भीड़ बढ़ जाती है। आने वाले त्योहारी सीजन से पहले यात्रियों की सहूलियत को देखते हुए रेलवे ने 108 ट्रेनों में जनरल कोच बढ़ाने का फैसला किया है। न्यूज एजेंसी ANI द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, अश्विनी वैष्णव ने कहा कि इस फेस्टिव सीजन में 108 ट्रेनों में जनरल कोच बढ़ाए गए हैं। छठ पूजा और दीवाली स्पेशल ट्रेनों के लिए 12,500 कोच का प्रावधान किया गया है।

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि साल 2024-25 में आज तक कुल 5,975 ट्रेनें नोटिफाई की गई हैं। इससे पूजा की भीड़ के दौरान 1 करोड़ से ज्यादा यात्रियों को घर जाने में सुविधा होगी। उन्होंने बताया कि साल 2023-24 में त्योहारी सीजन के दौरान कुल 4,429 विशेष ट्रेनें चलाई गई थीं।

Festival Special Train 2024 List: इन रूट्स पर स्पेशल ट्रेनें चलाने का ऐलान, ये रही डिटेल

ट्रेन सुरक्षा पर क्या बोले अश्विनी वैष्णव

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रेल सुरक्षा के मद्देनजर चिंताओं को दूर करते हुए कहा कि स्वचालित ट्रेन सुरक्षा प्रणाली ‘कवच’ को लागू करने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य किया जा रहा है। इसके साथ ही पटरियों और संकेतकों की गुणवत्ता की सख्ती से जांच भी की जा रही है।

उन्होंने बताया कि अल्ट्रासाउंड जांच से लेकर कोहरे से सुरक्षा वाले उपकरणों की स्थापना तक पूरे रेल नेटवर्क में नवीनतम प्रौद्योगिकी उपकरणों और उपायों का इस्तेमाल किया जा रहा है जबकि कवच प्रणाली के लिए चालकों और अन्य कर्मियों को विशेष प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है। हाल के दिनों में सामने आई कई रेल दुर्घटनाओं के मद्देनजर वैष्णव की यह टिप्पणी महत्वपूर्ण मानी जा रही है।

अश्विनी वैष्णव ने कहा कि 10,000 इंजनों और 9,600 किलोमीटर लंबी पटरियों पर ‘कवच’ लगाने के लिए टेंडर्स पहले ही जारी किए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि इसके अलावा, कर्मियों के प्रशिक्षण के लिए इरिसेट (भारतीय रेलवे सिग्नल इंजीनियरिंग और दूरसंचार संस्थान) में पाठ्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं। (इनपुट – भाषा)