गुजरात के आणंद में बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ अभियान को चरितार्थ करने वाला एक घटना सामने आई है। दरअसल आणंद के एक जिलाधिकारी और उनकी पत्नी ने एक नवजात बच्ची को गोद लिया है। जिलाधिकारी की पत्नी जज हैं दोनों ने साथ मिलकर इस बच्ची को गोद लिया है। जन्म के समय बच्ची की मां की मौत हो गई। आणंद के नजदीक वलसाद गांव के आरोग्य केंद्र अस्पताल में अपनी तीसरी बच्ची को जन्म देने के दौरान महिला की मौत हो गई जिसके बाद जिलाधिकारी ने बच्ची को गोद लिया। पत्नी की मौत के बाद बच्ची के पिता उसके भविष्य को लेकर परेशान थेBeti
आणंद जिले के जिलाधिकारी अमित प्रकाश यादव को घटना के बारे में पता चला तो उन्होंने बच्ची को गोद लेने का फैसला लिया। अमित प्रकाश यादव ने अपनी पत्नी चित्रा को घटना के बारे में बताया जिसके बाद दोनों जल्दी से अस्पताल पहुंचे।
[bc_video video_id=”5802389396001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]
बच्ची के घर की हालत पता चलने पर बच्ची के पिता और उसके परिवार की सहमति के बाद दोनों ने बच्ची को गोद लिया। वलसाद ग्रामीण अस्पताल माही नदी के किनारे है जहां बच्ची का जन्म हुआ जिसके बाद उन्होंने बच्ची का नाम माही रखने का फैसला किया। बता दें कि अमित प्रकाश और चित्रा डेढ़ साल के बच्चे के पिता हैं।