तेलंगाना के बीजेपी विधायक टी राजा सिंह एक बार फिर से विवादित बयान दिया है। उन्होंने भारत के राष्ट्र गीत वंदे मातरम को गाने का विरोध करने वालों को चेतावनी दी कि ऐसे लोगों को पाकिस्तान भेज दिया जाएगा। राम मंदिर का विरोध करने वालों का गला काटने की धमकी दे चुके टी राजा सिंह ने कहा कि लोगों को एक सामान्य मौत नहीं मरना चाहिए बल्कि अपने देश या धर्म के लिए मरना चाहिए। भोपाल में हनुमान जयंती के मौके पर मारुति नंदन संगठन के कार्यक्रम में शिरकत करते हुए उन्होंने कहा कि जो वंदे मातरम नहीं गाना चाहते हैं उनके लिए उनके पास एक डिस्काउंट ऑफर है। बीजेपी विधायक के मुताबिक ऐसे लोगों को वाघा बॉर्डर के पास छोड़कर पाकिस्तान भेज देना चाहिए, वहां जब हिन्दुस्तानी मुजाहिर कहकर पाकिस्तानी इन पर जुल्म करेंगे, तो ऐसे लोग दो दिन में ही भारत लौटने की भीख मांगेंगे और वंदे मातरम भी गाने के तैयार हो जाएंगे। टी राजा सिंह ने कहा कि आप किसी भी धर्म के हों आपको वंदे मातरम गाना ही पड़ेगा।

उन्होंने सांसद असदुद्दीन ओवैसी पर भी हमला बोला। और कहा कि ओवैसी के पूर्वज हिन्दू थे और ओवैसी के पिता का नाम तुलसीराम है। टी राजा सिंह ने कहा कि दो साल के अंदर अयोध्या में विशाल राम मंदिर बनाया जाएगा, और इस मंदिर का विरोध करने वाले अपनी मंशा बदलते हैं तो सरयू नदी के किसी किनारे पर मस्जिद भी बनेगी। विधायक के मुताबिक लेकिन अगर विरोध करने वाले नहीं मानें तो कानून बनाकर राम मंदिर का निर्माण किया जाएगा। गोशमहल से विधायक टी राजा सिंह ने कहा कि कुछ वक्त पहले तक बीजेपी को राज्यसभा में बहुमत नहीं था लेकिन अब समीकरण बदल गये हैं। उन्होंने, ‘लाठी गोली खाएंगे मंदिर वहीं बनाएंगे’ नारे में थोड़ी तब्दीली की और कहा ‘लाठी गोली मारंगे, मंदिर वहीं बनाएंगे।’

टी राजा सिंह ने दावा किया कि 1990 में राम मंदिर आंदोलन के दौरान हजारों हिन्दुओं ने अपनी जान कुर्बान कर दी थी, लेकिन उस समय की सरकार ने उनकी लाशों को सरयू नदी में बहा दिया था। टी राजा सिंह ने कहा, ‘तब मुल्लों की सरकार थी अब तुम्हारे बाप की सरकार है।’ टी राजा सिंह ने यूपी के सीएम योगी आदित्य नाथ की तारीफ की और उन्हें हिन्दू ह्रदय सम्राट बताया।