जिमनास्ट दीपा कर्माकर के BMW X1 गाड़ी वापस देने के फैसले के बाद त्रिपुरा सरकार ने वहां की मुख्य सड़कों की मरम्मत करवाने का फैसला किया है। खासकर उन इलाके की सड़कों को रिपेयर किया जा रहा है जहां दीपा रहती हैं। टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, अगरतला म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन के मेयर प्रफुल्लजीत सिन्हा ने बताया कि अभयनगर में दीपा के घर से लेकर अगरतला में बने सरकारी मेडिकल कॉलेज तक की सड़क को बनाया जाएगा। PWD के एक अधिकारी ने बताया कि इस काम के लिए 78 करोड़ रुपए निर्धारित किए गए हैं। यह सड़क कुल 2.3 किलोमीटर लंबी है। गाड़ी से इस सफर को 7 मिनट में तय किया जा सकता है। इस काम को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए भी कहा गया है। वहीं दीपा कर्माकर ने इस काम की तारीफ तो की लेकिन साथ ही साथ उन्होंने यह भी कहा कि वह कार अपने पास नहीं रखना चाहतीं। खबर के मुताबिक, दीपा ने कहा, ‘हमने कभी सड़क बनवाने के लिए नहीं कहा। सड़क के अलावा सर्विस और रखरखाव भी बड़े मुद्दे हैं। हम लोगों ने तय कर लिया है कि अब गाड़ी वापस कर देंगे।’

वीडियो: रियो ओलंपिक के बाद तोहफे में मिली BMW कार लौटाएंगी दीपा करमाकर; बदले में नकद चाहती हैं

अगर दीपा ने कार नहीं रखी तो उसे उसके असली मालिक वी चामुंडेश्वरनाथ को सौंप दिया जाएगा। वह हैदराबाद बैडमिंटन एसोसिएशन के अध्यक्ष हैं। वह मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के अच्छे दोस्त भी हैं। उन्हीं के कहने पर सचिन ने दीपा कर्माकर को कार सौंपी थी। दीपा के साथ-साथ पीवी सिंधू, साक्षी मलिक को भी गिफ्ट में कार मिली थी। रियो ओलंपिक 2016 में जिमनास्ट दीपा कर्माकर मेडल नहीं जीत पाई थीं लेकिन चौथे नंबर पर आकर उन्होंने सबका दिल जीत लिया था।

Read Also: दीपा कर्माकर वापस करेंगी सचिन द्वारा गिफ्ट में मिली BMW,परिवार ने कहा- उसका खर्चा नहीं उठा सकते