DINDOSHI (Maharashtra) Vidhan Sabha Election/Chunav Result 2024: महाराष्ट्र की दिंडोशी विधानसभा सीट पर शिवसेना यूबीटी ने जीत दर्ज की है। यहां शिवसेना के दोनों गुटों के बीच मुकाबला था। शिवसेना यूबीटी ने इस सीट पर सुनील प्रभू तो शिवसेना ने संजय निरुपम को चुनाव मैदान में उतारा था। इस सीट पर यूबीटी के सुनील प्रभू को 76,437 वोट प्राप्त हुए जबकि संजय निरुपम को 70,255 वोट हासिल हुए। वह 6182 वोटों से चुनाव हार गए।

दिंडोशी विधानसभा सीट के नतीजे

नीचे आप दिंडोशी विधानसभा सीट के नतीजे देख सकते हैं:

पार्टीप्रत्याशीवोट
शिवसेनासंजय निरूपम70,255
शिवसेना (UBT)सुनील प्रभू (WON)76,437
ECI के मुताबिक

Maharashtra Assembly Election ResultJharkhand Chunav Result

2019 विधानसभा में क्या रहे थे नतीजे? 

दिंडोशी विधानसभा से 2019 के विधानसभा में सुनील वमन प्रभु शिवसेना के टिकट पर चुनाव लड़े थे और जीत हासिल की थी। उन्हें कुल 82203 वोट मिले थे। जबकि उनके सामने विद्या चव्हाण एनसीपी की ओर से मैदान में थे और उन्हें 37692 वोट मिले थे। अब शिवसेना और एनसीपी के बीच बंटवारा होने के बाद यहां मुकाबला काफी दिलचस्प था। 

2024 में हो रहा यह चुनाव शिवसेना के विभाजित होने के बाद पहला चुनाव था। जिसमें शिवसेना ने संजय निरूपम को अपना उम्मीदवार बनाया था लेकिन वह जीत हासिल नहीं कर सके।

Maharashtra, Jharkhand Election Results 2024

संजय निरुपम ने हार के बाद क्या कहा?

शिवसेना (शिंदे) के नेता संजय निरुपम ने हार के बाद सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा, “पिछले विधान सभा चुनाव में दिंडोशी के आमदार (विधायक) 70000 वोटों से जीते थे। आज के नतीजे में वे महज क़रीब 7000 वोटों से जीते हैं। अपने साथी लोग थोड़ा और ज़ोर लगा देते तो इस गैप को भी भरा जा सकता था। जिन्होंने मदद की,उन्हें धन्यवाद। जो अपने साथ होकर भी मेरे खिलाफ लगे रहे,ईश्वर उन्हें सदबुद्धि दे। दिंडोशी के सभी मतदाताओं को शतश: नमन।”