आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने ध्रुव राठी को लेकर बड़ा खुलासा किया है। स्वाति ने दावा किया है कि ध्रुव AAP पार्टी नेताओं के करीबी हैं। वहीं स्वाति ने कहा है कि जब से ध्रुव राठी ने उनके खिलाफ एकतरफा वीडियो बनाकर यूट्यूब पर शेयर किया है तब से उन्हें लगातार बलात्कार और हत्या की धमकियां मिल रही हैं। इससे पहले स्वाति मालीवाल ने सीएम केजरीवाल के करीबी बिभव कुमार पर भी मारपीट का आरोप लगाया था। जिसका मामला कोर्ट में चल रहा है।

दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने ध्रुव राठी को लेकर दावा किया कि खुद को स्वतंत्र पत्रकार बताने वाले यूट्यूबर ध्रुव राठी वास्तव में आम आदमी पार्टी से जुड़े हुए हैं। वह पार्टी के वॉलंटियर भी रह चुके हैं साथ ही वह अब भी पार्टी लीडरशीप के नजदीकी हैं। अपने इस बयान में मालीवाल ने बताया कि वो एक समय ध्रुव राठी और उनके काम को पंसद करती थीं लेकिन अब वो नहीं करती हैं।

स्वाति मालीवाल ने ध्रुव राठी को लेकर मीडिया से बात करते हुए कहा कि एक समय तक मैं और मेरा पूरा परिवार ध्रुव राठी को पंसद और करता था। लेकिन उन्होंने जो किया है मैं उससे थोड़ी भी सहमति नहीं रखती हूं। मैं उनके खिलाफ हूं। वो बड़े ओहदे पर हैं पूरा देश उनको देखता और सुनता है। ऐसे में पूरा मामला जाने बिना एकतरफा वीडियो बनाना बिलकुल भी सही नहीं है। उन्होंने यह इसलिए किया क्योंकि वो पार्टी लीडरशीप के बहुत ज्यादा ही क्लोज हैं। वह पार्टी के वॉलंटियर भी रह चुके हैं।

हालांकि स्वाति मालीावाल के इन आरोपों पर ध्रुव राठी की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। वहीं स्वाति ने यह भी दावा किया है कि ध्रुव के वीडियो बनाने के बाद लगातार उनको रेप और हत्या की धमकियां मिल रही हैं। जबकि कुछ दिनों पहले स्वाति का नाम लिए बिना जवाब देते हुए राठी ने कहा था कि उनकी आवाज शांत करने की कोशिश की जा रही है। वहीं उन्हें रोज हत्या की धमकियां मिल रही हैं।

इससे पहले स्वाति मालीवाल ने सीएम केजरीवाल के करीबी बिभव कुमार के साथ मारपीट का मामला दर्ज कराया था। स्वाति ने आरोप में कहा था कि बिभव ने केजरीवाल के सीएम हाउस में ही उनको मारा था। इस मामले को लेकर दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट में मामला चल रहा है।