बागेश्वर धाम के प्रमुख धीरेंद्र शास्त्री को जान से मारने की धमकी मिलने के बाद केंद्र सरकार ने उनकी सुरक्षा बढ़ा दी है। केंद्र सरकार से मिली मंजूरी के अनुसार उन्हें Y कैटेगरी की सुरक्षा दी गई है। इसको लेकर मध्य प्रदेश प्रशासन की ओर से आदेश जारी किए गए हैं। कानून व्यवस्था और सुरक्षा आईजी की तरफ से इस संबंध में अन्य राज्यों को भी पत्र लिखा गया है।
धीरेंद्र शास्त्री को मिली थी जान से मारने की धमकी
तमाम राज्यों को लिखे गए पत्र में कहा गया है कि प्रावधानों के तहत उनके राज्य में भी धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री आएं, तो उन्हें Y कैटेगिरी सिक्योरिटी कवर दिया जाए। दरअसल, बाबा बागेश्वर के देश भर में हो रहे आयोजनों में जुट रही भीड़ के मद्देनजर उन्हें यह सुरक्षा दी गई है।
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को कुछ समय पहले परिवार समेत जान से मारने की धमकी मिली थी। एक अनजान शख्स ने उनके चाचा के बेटे को कॉल कर धमकी देते हुए कहा था कि धीरेंद्र शास्त्री की परिवार समेत तेरहवीं की तैयारी कर लो। इस मामले में FIR भी दर्ज कराई गई थी जिसेक बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है।
गुजरात हाई कोर्ट ने धीरेंद्र शास्त्री से जुड़ी याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार
वहीं, दूसरी ओर गुजरात हाई कोर्ट ने धीरेंद्र शास्त्री से जुड़ी एक जनहित याचिका पर बुधवार को तुरंत सुनवाई करने से इनकार कर दिया। इस याचिका में बागेश्वर धाम प्रमुख के आगामी कार्यक्रमों को लेकर पुलिस को निर्देश देने की मांग की गई थी। याचिकाकर्ता ने गुजरात हाई कोर्ट से मांग की थी कि धीरेंद्र शास्त्री के आगामी कार्यक्रमों के दौरान सांप्रदायिक तनाव को बढ़ावा देने वाली कोई गतिविधि न हो, इसे लेकर पुलिस को निर्देश दिए जाए। हालांकि, हाईकोर्ट ने जनहित याचिका पर तत्काल सुनवाई से इनकार कर दिया।
गुजरात में धीरेंद्र शास्त्री का दरबार
याचिकाकर्ता ने कहा कि धीरेंद्र शास्त्री पर पहले भी लोगों को अल्पसंख्यक समुदाय के खिलाफ भड़काने के कई आरोप लगे हैं। ऐसे में याचिकाकर्ता ने गुजरात हाईकोर्ट से भड़काऊ और नफरती बयानबाजी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए पुलिस अधिकारियों को निर्देश देने की मांग की है। गौरतलब है कि गुजरात में 26 मई 2023 से धीरेंद्र शास्त्री का दिव्य दरबार लगने जा रहा है। बागेश्वर बाबा के कार्यक्रम 26 मई से 7 जून तक चार शहरों में आयोजित होंगे। इनमें अहमदाबाद, वडोदरा, राजकोट और सूरत शामिल हैं।